उपराष्ट्रपति ने किया 3 दिवसीय हिसार कृषि मेले का उदघाटन
भारत के महामहिम उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने हिसार कृषि विश्वविद्यालय में होने वाले तीन दिवसीय कृषि मेले का उद्घाटन किया, साल की भांति इस साल भी हिसार में तीन दिवसीय कृषि मेले का आयोजन किया जा रहा है
इस मौके पर आसपास के इलाकों से किसान साथी अनेक प्रकार की कृषि प्रदर्शनी लगते हैं, जिसमे बीज, खाद,कृषि यंत्र समेत नई-नई प्रयोग की गई मशीन आदि की प्रदर्शनी देखने को मिलती है, इसके अलावा किसान यहां से बीज एवं खाद भी खरीद करके उपयोग हेतु लेकर जाते हैं, क्योंकि समय करीब का सीजन खत्म हो रहा है एवं रवि सीजन हेतु बुवाई का समय आ रहा है, इसी सीज़न से पहले विश्वविद्यालय भी अनेक प्रकार की तकनीकी मशीन एवं नए-नए बीज उपलब्ध करवाती है।
आज रविवार को महामहिम उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी ने अपनी पत्नी सुदेश धनकड़ के साथ 3 दिवसीय कृषि मेले का उद्घाटन हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में किया। इस दौरान उन्होने भारत को 5वी महाशक्ति का बखान करते हुए यह भी बोला की किसान, जवान एवम् खिलाड़ी हमारे देश की शान है इसके बलबूते हम विश्व में महाशक्ति बनने की और बढ़ रहे है।
हिसार में कृषि मेले के दौरान ही श्री धनखड़ ने 200 लगी स्टालों का भी निरीक्षण किया एवं यहां नई नई मशीन एवं ट्रैक्टर ऑन को भी देखकर उन्हें चलाने की इच्छा भी जाहिर की। इसी दौरान हाइवा ट्रैक्टर जो नई तकनीक से बना हुआ है उस पर बैठकर चलाने की भी इच्छा जाहिर की एवम् किसानों से इसके बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की।
ये भी पढ़ें 👉छोटे से क्षेत्र में चीकू की खेती करके कमाए अच्छा मुनाफा, जानें चीकू की टॉप वैरायटी एवम् पुरी जानकारी
ये भी पढ़ें 👉राजस्थान में अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा, कुछ स्थानों पर बढ़ेगी सर्दी, तो कही रहेगा शुष्क
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें