नाफेड की बिकवाली के बाद सरसों का भाव में तेजी या गिरावट, जानें सरसों को रोक या बेचे, सरसों मंडी भाव में तेजी कब आयेगी
सरसों का भाव:- हाल ही में सरसों की खरीद नाफेड द्वारा खरीद शुरु की गई है जिसके चलते कीमतों में 125 से 150 रूपए प्रति क्विंटल तक एक सप्ताह में गिरावट देखने को मिलीं है, दूसरी ओर घटे भाव पर किसान एवम् स्टॉकिस्ट ने भी बिकवाली घटा दी जिसका असर मंडियो में सरसों की आवक पर भी देखने को मिल रहा है एवम् लगातार आवक कमज़ोर बनी हुई है।
वही नाफेड द्वारा भी अभी तक कोई बीड पास नही किया, हालांकि गलती से कुछ दिनों पहले 6200 का बीड जारी हुआ परंतु कीमतों पर कोई स्कारात्मक असर नहीं पड़ा।वही जानकारी के अनुसार नाफेड एमएसपी पर खरीद के बाद सरसों की बीकवाली इससे नीचे नही करने वाली, यह कहना गलत नहीं होगा कि नाफेड का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ कीमतों को गिराए रखने के लिए ही किया गया है।
दूसरी ओर सरसों खल की जबर्दस्त मांग के चलते भाव में तेजी देखने को मिल रही है। अगस्त माह में सरसों का निर्यात 14 फ़ीसदी गिरावट के साथ 2.41 लाख टन का हुआ जो पिछले समान अवधि में 4.47 लाख टन था। हालांकि सरसो तेल की बात करें तो कमज़ोर मांग एवम् नाफेड की सख्ती के चलते रेट भी कमज़ोर बने हुए हैं , वही बीते माह सितंबर में सरसों की कीमतें लगातार ठहराव के साथ कारोबार करती रही, कोई ज्यादा बदलाव देखने को नही मिला।
वही बीते साल दीवाली के अवसर पर सरसों की कीमतों में 600 से 700 रूपए प्रति क्विंटल तक उछाल देखने को मिला था। वही हाल ही के समय को देखते हुए सरसो में तेजी मंदी की संभावना की बात की जाए तो इस समय तेल मिलो की स्टॉक एवम् नाफेड के नियंत्रण बिकवाली के चलते ज्यादा तेजी की उम्मीद कम ही दिखाई देती है।
यहां से तेजी की उम्मीद तभी की जा सकती है यदि नाफेड ऊंचे भाव के टेंडर पास करे साथ ही विदेशी आयातित खाद्य तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो, हालांकि मौजूदा मांग एवम् सप्लाई , बिकवाली एवम् आयातित तेल को देखते हुए यहां से गिरावट की संभावना कम है, दूसरी ओर जयपुर मंडी में सरसों का भाव नीचे में 5525 एवम् ऊपर में 6050 रूपए प्रति क्विंटल तक रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें 👉 आने वाले दिनों में कैसा रहेगा साप्ताहिक मौसम
ये भी पढ़ें👉 आज का धान अनाज मंडी भाव
ये भी पढ़ें👉 आज का कोटा अनाज मंडी भाव
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👇👉 ज्वाइन करें