किसान 28 सितंबर से फिर करेंगे आंदोलन, एमएसपी गारंटी एवम् बाढ़ के मुवावजे की मांग को लेकर रोकेंगे रेल
पंजाब के किसान एक बार फिर आंदोलन को तैयार हैं, इस बार धान की फसल बाढ़ से प्रभावित हुई है एवम् काफी नुकसान हुआ है वही एमएसपी पर भी अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है इसको लेकर पंजाब के किसान एक बार फिर से आंदोलन को लेकर एकजुट हो रहे हैं। उनका कहना है कि msp का गारंटी कानून बनाने से सरकार मुंह मोड़ रही है, इसी बीच किसानों ने बाढ़ से प्रभावित फसल के लिए 50 हज़ार करोड़ मुआवजा राशि सरकार से देने की मांग भी रख दी है। उनके अनुसार किसानों से जुड़े इन मामलों को लेकर 28 से 30 सितंबर को रेल रोको आंदोलन शुरू किया जाएगा।
किसान 28 सितंबर से फिर करेंगे आंदोलन। एमएसपी एवम् मुआवजा की मांग
इससे पहले हरियाणा एवम् पंजाब सहित उतर भारत के किसानों द्वारा 3 कृषि कानूनों पर भी आंदोलन कर चुके हैं, जिसके चलते सरकार को तीनों कानून वापिस लेने के लिए मजबूर कर दिया था। वही पंजाब के किसान उसी तरह का फिर से आंदोलन 28 से 30 सितंबर को करने की घोषणा की है, इस बार भी रेल की पटरियों पर बैठने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वो 14 जगहों पर रेल का चक्का जाम करेंगे।
ये है किसानो की मांग
किसानो का कहना है कि दिल्ली में पिछले दिनों हुए आंदोलन में सक्रिय लोगों के खिलाफ़ कई मामले दर्ज किए गए थे जो अभी तक नही हटाए गए हैं। इसके अतरिक्त सरकार ने 3 कृषि कानूनों के खत्म होने के बाद एमएसपी गारंटी कानून बनाने की भी घोषणा की थी जो अभी भी लागू नही किए गए, एवम् इस बार बाढ़ से प्रभावित इलाकों के लिए भी सरकार मुआवजा राशि प्रदान नही कर रही।
ये भी पढ़ें👉 उप मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को धान एवम् बाजरा खरीद हेतू लिखा पत्र, जल्द खरीफ सीज़न की फसलों की खरीफ की जाएगी
ये भी पढ़ें👉10वी पास युवा बनेंगे दुकानदार, सिर्फ 20 हजार में सरकार देगी खाद बीज एवम् दवा का लाइसेंस
ये भी पढ़ें,👉प्रधामंत्री की बड़ी घोषणा अब दूसरी बेटी पर भी मिलेंगे 6000 रुपए, बदलाव के साथ शुरु हुई मातृ वंदना योजना 2.0