आज ही अपने वाहन की टंकी भरवा ले, कल से इस शहर में रहेगें पैट्रोल पंप पूर्ण बंद। कहीं धक्के मारके ना चलानी पड़ जाए गाड़ी
कल से इस शहर में पैट्रोल पंप बंद रहेगें, क्योंकि राजस्थान की राजधानी जयपुर में सुबह 10:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक पेट्रोल और डीजल खरीदे हुए बिक्री पर पेट्रोल पंप के मालिकों ने बंद करने का निर्णय लिया है। अगले 2 दिन 13 से 14 सितंबर तक पैट्रोल पम्प संचालक हड़ताल पर चले गए हैं। इसलिए अगर आप भी जयपुर में रहते हैं, तो पेट्रोल या डीजल की टंकी फुल कर लें, ताकि आपको कहीं भी आने या जाने में परेशानी ना हो।
पेट्रोल पंप मालिकों ने राज्य सरकार से कमीशन बढ़ने व जीएसटी कम करने की मांग उठाई इसको लेकर 13 और 14 सितंबर को जयपुर में सुबह 10:00 से शाम के 6:00 बजे तक पेट्रोल पंप बंद करने का निर्णय लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पैटल पंप के मालिकों का कहना है कि अगर उनकी मांग पर कोई ठोस निर्णय सरकार नहीं ले पाती तो यह 15 सितंबर से अनिश्चितकाल हड़ताल की जाएगी। बता दें कि राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
हालांकि पेट्रोलियम एसोसिएशन द्वारा यह भी निर्णय लिया है कि एंबुलेंस सेवा एवम् इमरजेंसी वाहन हेतु पैट्रोल डीज़ल मुहैया करवाया जाएगा। अन्य वाहनों के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगें।
ये भी पढ़ें👉 राजस्थान के 15 जिलों में कल से भारी बारिश