अधिक उत्पादन हेतू उगाए ये प्याज की टॉप 5 किस्म, जो देगी 400 से 500 क्विंटल तक उत्पादन
Top variety of onion:अधिक उत्पादन हेतू उगाए ये प्याज की टॉप 5 किस्म, जो देगी 400 से 500 क्विंटल तक उत्पादन: प्याज एक ऐसी फसल कहे या जोरमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाला उत्पाद जी हा साथियों प्याज एक ऐसी सब्जी है जो रोजाना प्रत्येक सब्जी के साथ उपयोग की जाति है। बात करे खेती की तो प्याज़ की खेती भारत में बहुतायत में की जाती है, इसकी खेती खरीफ एवम् रबी दोनो सीज़न में की जा सकती है।
बिजाई के समय अच्छी किस्म का उपयोग कर लिया जाए तो हम अच्छी पैदावार भी प्राप्त कर सकते हैं आज के इस लेख में हम उन पांच उन्नत किस्म की बात करेंगे जो अच्छा उत्पादन दे सकती है एवं लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं प्याज की टॉप वैरायटी कोन सी है।
अधिक उत्पादन देने वाली प्याज की टॉप 5 किस्म। Onion top 5 variety
1. प्याज की पूसा रेड (pusa Red Variety)
यह प्याज की किस्म का रंग लाल होता है इससे तकरीबन 200 से 300 क्विंटल प्रति एकड़ पैदावार प्राप्त की जा सकती है क्योंकि इसको रखने हेतु विशेष स्थान की जरूरत नहीं होती यानी भंडारण की खास जरूरत नहीं पड़ती दूसरी और इसके एक प्याज का वजन तकरीबन 70 से 80 ग्राम तक होता है एवं इस पकने में 120 से 130 दिन का समय लगता है
2.प्याज़ की पूसा रतनार किस्म
इस किस्म की खासियत की बात करें तो यह आकार में चौड़ा एवं गोल होता है यह गहरी लाल रंग की किस्म है एवं प्रति हेक्टेयर तकरीबन 400 से 500 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त की जा सकती है वही पकाने की बात करें तो यह 125 से 130 दिन लेती है यह सबसे अधिक उत्पादन देने के लिए जानी जाती है इसकी मांग काफी रहती है
3.प्याज की किस्म हिसार-2
प्याज की इस किस्म को चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा तैयार की गई है इसके रंग की बात करें तो यह गहरा लाल एवं भूरा रंग होता है यह पकाने में 175 दिन का समय लेती है स्वाद में काफी तीखा होता है इससे तकरीबन 300 से 320 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पैदावार प्राप्त की जा सकती है।
4.प्याज की पूसा व्हाईट फ्लैट किस्म
इस किस्म के नाम से ही पता चलता है कि यह रंग में सफेद होता है एवं प्लेट भी रहता है बुवाई के बाद यह तकरीबन 120 से 130 दिन का पकाने का समय लेता है उसे भंडारन करना आसान है वही उत्पादन की बात करें तो यह तकरीबन 320 से 350 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उत्पादन देता है यह एक मध्यम किस्म मानी गई है
5.प्याज की अर्ली ग्रेनो किस्म
यह किस्म सबसे ज्यादा सलाद में उपयोग की जाती है एवं इस किस्म का रंग हल्का पीला रहता है इसे पकने में तकरीबन 110 से 120 दिन का समय लगता है एवं उत्पादन में यह काफी उन्नत किस्म बनी हुई है इसे तकरीबन प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 500 क्विंटल तक प्राप्त किया जा सकता है ।
ये भी पढ़ें👉 मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के बारां अलवर सहित 7 जिलों में 2 घंटे के दौरान इन जिलों में होगी आज बारिश
ये भी पढ़ें👉आज मुख्यमंत्री जारी करेंगे लाडली बहना योजना की चौथी किस्त। 31 लाख महिलाओ को होगा लाभ
ये भी पढ़ें👉12 GB स्टैंडबाई का यह Moto G82 5G का स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स के साथ मिल रहा है बेहद ही सस्ता