राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा (Rajasthan weather update) साथियों राजस्थान प्रदेश के इन जिलों में अच्छी बारिश हुई है वही कुछ जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, वही आज मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट कुछ स्थानों पर किया गया तो चलिए जानते हैं आज का मौसम कैसा रहेगा एवम् अगले 7 दिनों में कहा बारिश होगी।
नए सिस्टम से राजस्थान का मौसम बदलेगा। Rajasthan ka mosam
Rajasthan Weather today: राजस्थान प्रदेश में बंगाल की खाड़ी में बने हुए सिस्टम के चलते कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली। वही तापमान पश्चिमी राजस्थान के दो जिलों 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। जिन इलाकों में बारिश हुई है वहां पर प्रदेशवासियों को गर्मी और उमस से निजात मिली है।
Rajasthan weather update : राजस्थान प्रदेश की अधिकतर जिलों में मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन से चार दिनों तक अच्छी बारिश के आसार हैं वहीं राजस्थान के उदयपुर और कोटा संभाग में भी एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने के संभावना व्यक्त की है।
किन स्थानों पर हुई बारिश
राजस्थान प्रदेश में कल यानी बुधवार को धौलपुर में 8.5 mm, चूरू में 17.8 mm, बारां जिले में 20 mm, करौली जिले में 15 mm,बांसवाड़ा में 2.5 mm, उदयपुर में 9.6 mm वही भीलवाड़ा में भी 1.4 एमएम बारिश देखने को मिली। वहीं राज्य की राजधानी जयपुर में भी शाम को तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। जिसके चलते तापमान में तीन से चार डिग्री तक कमी देखने को मिली है।
बीकानेर जिले में सबसे ज्यादा तापमान 41 डिग्री पहुंच गया। वहीं जैसलमेर जिले में भी 40 डिग्री तापमान, जालौर, श्रीगंगानगर और फलोदी में भी तापमान 40 के करीब पहुंचा।
अगले 7 दिन तक मौसम कैसा रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान प्रदेश के आगामी तीन से चार दिनों तक भरतपुर कोटा अजमेर उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में मानसून के सक्रिय होने के चलते हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वही कोटा और उदयपुर संभाग में 7 से 8 सितंबर को एक दो स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है। प्रदेश के जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की आसार है।
ये भी पढ़ें👉 गेहूं चना मुंग मोठ गेहूं समेत सभी अनाज भाव