मांग के चलते सरसों तेल के दाम में तेजी, सरसों का भाव हुआ स्थिर, जानें दैनिक सरसों मंडी रिपोर्ट
Mustard price today: बीते दिन जयपुर में कंडीशन की सरसों का भाव 5850 रुपये प्रति क्विंटल के सत्तर पर बने रहे। वही अलवर मंडी में सरसों की कीमतों में 25 रुपए प्रति क्विंटल तक तेजी देखने को मिलीं वही सरसों कच्ची घानी एवम् तेल एक्सपैलर में तेजी देखने को मिली, वही इस दौरान सरसों की दैनिक आवक में बढ़ोतरी देखी गई एवम् आवक बढ़कर चार लाख बोरियों तक पहुंच गई।
सरसों का भाव स्थिर। तेल की कीमतों में तेजी
हालांकि वैश्विक बाजारों में खाद्वय तेलों के दाम में तेजी देखने को मिली। एक और मलेशिया में पाम तेल के भाव तेज बने हुए हैं, वहीं शिकागो में भी सोया तेल की कीमतों में तेजी आई, मांग निकलने से घरेलू बाजार में नीचे दाम के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिला, साथ ही सरसों खल के दाम तेज हुए। उत्पादक मंडियों में सरसों की दैनिक आवकों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी देखी की गई। जानकारों के अनुसार उत्पादक राज्यों में सरसों का बकाया स्टॉक किसानों के साथ ही स्टॉकिस्टों के पास अभी भी पिछले साल की तुलना में ज्यादा है, इसलिए सरसों की दैनिक आवक मंडियों में बनी रहेगी।
एशियाई देशों में प्रतिकूल मौसम का असर खरीफ तिलहन की फसल पर पड़ने की आशंका है, साथ ही अमेरिका के सोयाबीन उत्पादक क्षेत्रों में भी बारिश की कमी है। इसलिए विश्व बाजार में खाद्वय तेलों की कीमतों में आगे सुधार आ सकता है। खपत का सीजन होने के कारण आगामी दिनों में घरेलू बाजार में भी सरसों तेल की मांग बढ़ने की उम्मीद है। निर्यात डेटा जारी होने के बाद शुक्रवार को मलेशियाई पाम तेल वायदा की कीमतों में सुधार आया। साप्ताहिक आधार पर सक्रिय वायदा अनुबंध में 2 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई।
विदेशी बाजारों में तेल की कीमतों में उछाल
उधर बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज यानि बीएमडी पर नवंबर डिलीवरी के पाम तेल वायदा अनुबंध में 30 रिंगिट यानी की 0.75 फीसदी बढ़कर 4040 रिंगिट प्रति टन पर बंद हुआ तथा साप्ताहिक आधार पर इसके वायदा अनुबंध में 2.12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 1.04 फीसदी तेज हो गया, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 0.63 फीसदी बढ़ गया। शिकागो में सोया तेल के दाम 0.78 फीसदी तेज हुए।
जयपुर में सरसों का भाव स्थिर रहा जबकि सरसों तेल कच्ची घानी और एक्सपेलर की कीमतें लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद 30 रुपये प्रत्येक की कीमतों में तेजी के साथ भाव क्रमशः 10880 रुपये और 10780 रुपये प्रति क्विंटल हो गया, जयपुर में शुक्रवार को सरसों खल के दाम 45 रुपये तेज होकर भाव 2875 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हालांकि अलवर मंडी में कंडीशन सरसों का भाव 25 रुपए की तेजी के साथ 5550 से 5575 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गई।
सरसों की आवक दैनिक आवक 4 लाख बोरी हुई जिनमें प्रमुख सरसों उत्पादक राज्य राजस्थान में 2 बोरी,मध्य प्रदेश 50 हजार बोरी,उत्तर प्रदेश 45 हज़ार बोरी ,हरियाणा और पंजाब 20 हज़ार बोरी,गुजरात 10 हज़ार बोरी एवम् अन्य राज्य 75000 बोरी की आवक हुई।
ये भी पढ़ें👉इस किस्म की मिर्च की कीमत है 7 हज़ार रुपए प्रति किलो, जिसका नाम है भूत जोलोकिया, तीखेपन के लिए है महसूर
ये भी पढ़ें,,👉सरसों मूंग चना ग्वार में तेजी जानें,आज का सिवानी मंडी भाव
ये भी पढ़ें👉चना मूंग एवम् मोठ में तेजी, गेहूं हल्का मंदा, आज का दिल्ली मंडी भाव