इतिहास का सबसे सूखा रहा अगस्त महीना,4 सितंबर से फिर शुरू होगा बारिश का दौर।
Weather news update today:मौसम विभाग द्वारा जारी नए आंकड़ों के अनुसार अगस्त महीना सबसे सूखा साबित हो रहा है, मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर से 4 सितंबर से बारिश का अंतिम दौर शुरु होगा जो 10 दिन तक चलेगा।
1901 के बाद इतिहास का सबसे सूखा रहा अगस्त महीना
मौसम विभाग द्वारा (IMD weather alerts)जारी आंकड़ों में कहा गया है कि साल 1901 के बाद अगस्त का महीना सबसे सूखा साबित हुआ है। कमज़ोर मानसून एवम् मानसून ब्रेक के चलते उतरी एवम् उतर पूर्वी राज्यों में हिमाचल एवम् उत्तराखंड को छोड़कर अन्य सभी राज्यों में अगस्त महीना बगैर बारिश के ही निकल गया जो पिछले 122 साल बाद सबसे कम बारिश है।
मौसम विभाग ने बताया कि अगस्त माह तापमान के अनुसार भी सबसे गर्म साबित हो सकता है, इस माह ओसत तापमान 27.55 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो पिछले सालों से अधिक साबित हो रहा है। इस साल ओसत तापमान से महीने में 25 दिन कम बारिश हुई है, अगस्त माह खत्म होते होते यह सबसे बड़ा ब्रेक साबित हो सकता है।
35 फीसदी कम हुई बारिश
इस साल 35 फीसदी अगस्त माह में हुई जो इतिहास की सबसे कम मासिक वर्षा साबित हुई है। दक्षिण राज्यों में 61 फीसदी, मध्य भारत के राज्यों में 44 फीसदी एवम् उतर पश्चिमी राज्यों में यह तकरीबन 35 फीसदी तक कम रहा। संपूर्ण भारत में हर साल औसतन बारिश अगस्त माह 241 मिलीमीटर बारिश होती है। हालांकि इस साल 9 फीसदी की कमी के साथ 166 मिलीमीटर बारिश हुई है।
4 सितंबर से बारिश संभव
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि अब 4 सितंबर से मानसून की अंतिम बारिश शुरु हो सकती है जो अगले 10 दिनों तक जारी रह सकती है हालांकि साथ ही उन्होने कहा है कि सितंबर माह में भी ओसत बारिश से कम बारिश का अनुमान है जो बीते 9 सालो से कम रहेगी।
ये भी पढ़ें👉 चावल के बाद चीनी एवम् गेहूं निर्यात प्रतिबंध
ये भी पढ़ें👉 मसूर मोठ में तेजी गेहूं चना मसूर भाव