Smartphone Oppo: ने लांच किया 5000 MAH बैटरी का फोन, कीमत है ₹14000
Oppo A38 Phone : वैश्विक बाजार में ओप्पो कंपनी द्वारा बेहद कम कीमत पर एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने पर कम कर रही है। 5000 MAH बैटरी और 50 (MP) मेगापिक्सल कैमरा केवल 14000 की कीमत में साथ मार्केट में लॉन्च होगा। जाने इस फोन के शानदार स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत
Oppo A38:स्मार्टफोन को जल्द ही वैश्विक बाजारों में ओप्पो कंपनी जल्द ही लॉन्च करने जा रही है, इसे standard and industrial research institute of Malaysia, टेलीकम्युनिकेशंस एंड डिजिटल गवर्नमेंट अन्य से इसे सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुका है। इसकी कीमत एक रिपोर्ट के अनुसार व स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का पता चला है। तो चलिए जानते हैं, क्या है इसकी कीमत और फीचर्स-
features and specifications oppo A38
इस फोन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ प्रोसेसर g80 मीडियाटेक हीलिओ दिया गया है । स्क्रीन रेजोल्यूशन ओप्पो a38 1600×720 मेगापिक्सल के साथ 6.51 इंच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। इसे धूल व वाटर रेजिस्टेंट से बचाने के लिए प्लास्टिक बॉडी और आईपी 54 रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है। ओप्पो का यह फोन ऑपरेटिंग सिस्टम (colors os 12) कस्टमाइज्ड एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग पर कार्य करता है।
Smartphone oppo A38: इस फोन में 5000 MAH की बैटरी दी गई है। फास्ट चार्जिंग के साथ USB टाइप 2.0 पोर्ट है. इसका चार्ज 18 वाट का है ।इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल वाइड AF, F/2.4 व साथ ही 2 मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा लेंस f/2.2 के साथ दिया गया है। सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा F/2.2 है।
ये भी पढ़ें👉 Toyota Mirai की यह शानदार बगैर पैट्रोल के चलने वाली कार शानदार फीचर के साथ जल्द होने जा रही है लांच
इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 वी-फी डयूल बैंड हॉटस्पॉट, Wi-Fi डायरेक्ट और वाई-फाई दिया गया है। कैंपस फिंगरप्रिंट कन्वर्जेंस व अकेलियरेंस सेंसर के रूप में मिलता है। इसमें सपोर्ट सिस्टम QZSS, GPS, GLONASS, BEISOU, AGPS जीपीएस के रूप में है ।इस फोन में हेडफोन जैक 3.5 म ड्यूल सिम कार्ड माइक्रो एसडी कार्ड और एक्स टेंपल स्टोरेज उपलब्ध है।
यूरोप में लॉन्च जल्द ही ओप्पो कंपनी के द्वारा फोन को आने वाले महीना में लॉन्च हो सकता है। व एशियाई देशों में जल्द ही में उपलब्ध की उम्मीद है ।ओप्पो के स्मार्टफोन की कीमत भारत में 14169 रुपए और यूरोपीय बाजार में Eur 159 रखी गई है। यह फोन 4GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच होगा ।
ये भी पढ़ें👉 विशेष छूट के साथ सैमसंग का यह फोन होगा भारी छूट के साथ लांच
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें