मौसम विभाग के अनुसार अगस्त महीना सदी का सबसे सुखा माह रहेगा। फसलों को भारी नुकसान की आशंका।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सदी के सबसे सुखा अगस्त का रहने वाला है , मौसम विभाग ने बताया की इसका प्रमुख कारण मानसून पर अल नीनो का असर दिखाई दे रहा है। अल नीनो के प्रभाव से सीमित वर्षा के चलते सदी का सबसे सुखा माह होने की आशंका है।
रिपोर्ट अनुसार, खरीफ की फसल पर भी इसका असर होगा एवम् उत्पादन प्रभावित होने की संभावना है। जिसका असर एक और महंगाई एवम् मूल्य वर्द्धी दर पर भी दिखाई देगा। रिपोर्ट में कहना है कि इकोनॉमी में मानसून वर्षा, खाद्य उत्पादन में 70 फीसदी का योगदान देती है।
मौसम विभाग के अनुसार चालू माह में भारत में अनुमानित वर्षा 180 एमएम हुई है , वही अगस्त के पहले पंखवाडे में वर्षा 90.7 एमएम दर्ज की गई थी, जो बीते वर्षो के सामान्य 254 एमएम से 40 फीसदी कम रही। वही मौसम विभाग द्वारा जल्द ही अगस्त माह के पूरे एवम् अगले माह सितंबर के आंकड़े 1 सितंबर को जारी कर सकता है। इससे पहले अगस्त माह में 2005 में सबसे कम वर्षा 191 एमएम दर्ज की गई थी।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अनियमित मानसून के चलते जून माह में बारिश 10 फीसदी की कमी रही वही जुलाई माह में तकरीबन 17 फीसदी तक ज्यादा वर्षा हुई है। सूखे की मार के चलते फसलों एवम् मिट्टी में नमी की कमी बन रही है, जिसके चलते खड़ी फसल में नुकसान पहुंच रहा है।
ये भी पढ़ें👉paraboiled rice पर सरकार का फैंसला बासमती के बाद अब इन पर भी 20 फीसदी निर्यात शुल्क
ये भी पढ़ें👉Polyhouse subsidy: अब सरकार छोटे पॉलीहाउस पर भी सरकार देगी 50 से 80 फीसदी सब्सिडी