बढ़ती प्याज की कीमतों के बीच सरकार ने 31 दिसंबर तक लगाया 40 फीसदी का निर्यात शुल्क

बढ़ती प्याज की कीमतों के बीच सरकार द्वारा बड़ा फैंसला लिया गया है, सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी एक्सपोर्ट ड्यूटी 31 दिसम्बर तक का फैंसला लिया गया है। सप्लाई चैन में डिस्टर्ब होने से सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है।

14 अगस्त को जारी आंकड़ों के अनुसार खुदरा महंगाई दर बढकर 7.44 फीसदी को पार कर गई, जिसमें सबसे अधिक उछाल पिछले महिने से टमाटर की दरों में देखा गया है। वही प्याज की कीमतों में भी पिछले महिने की बजाय चालू माह में दाम दोगुने हो चुके हैं। यदि प्याज पर निर्यात शुल्क नहीं लगाया गया तब इनके दाम भी इसी रफ्तार से बढने का अंदेशा जताया गया है।

पीछले दिनों प्याज की कीमतों में दोहरा उछाल देखा गया है, महाराष्ट्र की पिमपलगांव मंडी एवम् लासालगांव मंडी एशिया की सबसे बड़ी प्याज की मंडी है जहा प्याज के दाम दोगुने हो चुके हैं। एक्सपर्ट के अनुसार सेलर की बजाय बायर की डिमांड बढ़ी है जिसके चलते प्याज के दाम बढ़े हैं। ऐसे में सरकार द्वारा यह फैंसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें 👉दक्षिण हरियाणा में बाजरे पर बोलवर्म का अटैक कर रहा परेशान , बचाने हेतू 2 लाख तक रुपए की राशि की जारी

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें

Scroll to Top