Goat Farming: बकरा पालन व्यवसाय करना बेहद ही आसान एवम् लाभदायक है, भारत में आज भी लोग खेती और पशुपालन पर ज्यादातर लोग अपने जीवन यापन करते हैं। यदि आप भी बकरा पालन करने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले अच्छी नस्ल का चुनाव करना बहुत ही जरूरी हो जाता है। इस व्यवसाय से आप कम लागत में भी अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि बकरीद के त्यौहार के समय बकरों की कीमत लाखों से लेकर करोड़ों तक भी पहुंच जाती है इसलिए आपको बकरा पालन व्यवसाय करने से पहले अच्छी नस्ल का चुनाव करना बहुत जरूरी है।
बकरा पालन व्यवसाय (Goat farming)
आज के इस बदलते हुए दौर में कोई भी बिजनेस करने से पहले अच्छी जानकारी होना भी बेहद जरूरी है वरना लाभ लेना काफी मुश्किल हो जाता है, और इसी को ध्यान में रखते हुए बकरी फार्म जो भी करते हैं वह अपने बकरों की संख्या में बढ़ोतरी कर रहे हैं ताकि उन्हें बाजार में अच्छी मांग होने पर ज्यादा लाभ मिले।
बरबरा बकरा नस्ल (बकरा पालन)
बरबरा बकरा:- इस नस्ल का बकरा काफी तगड़ी मानी जाती है और इस नस्ल के बकरों की हाइट भी करीब 2 से ढाई फिट तक होती है। और बाजार मार्केट में इस नस्ल के बकरों में कुर्बानी के लिए जल्द ही तैयार हो जाते हैं और अच्छी कीमत मिल जाती है बकरीद के समय इन नस्ल के बकरों की 45000 से 50000 तक की कीमत आसानी से मिलती है।
जमनापारी बकरा नस्ल
जमुनापारी बकरा इस नस्ल में जानकारों के अनुसार मास का कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है क्योंकि यह बकरा शरीर में काफी बड़ा और काफी वजनदार होने से ज्यादा लाभ मिलता है इन बकरों की संख्या नेपालन पश्चिम बंगाल बिहार उत्तर प्रदेश राजस्थान और मध्य प्रदेश में किया जाता है।
जखराना बकरा की नस्ल
जखराना बकरा इस नस्ल का बकरा भी वजन होने से मार्केट में अच्छी दा मिलते हैं और यह बकरा 1 साल के अंदर ही 30 से 35 किलो तक का वजन बढ़ता है और इस नस्ल के बकरे की भी बकरीद के समय अच्छी कीमत मिलती है।
सोजत बकरा की नस्ल
सोजत इस नस्ल का बकरा भारत के नोट्स इंडिया में महाराष्ट्र राज्य की साइड में अधिक मात्रा में देखने को मिलते हैं और इन नस्ल के बकरे में वजन करीब 50 से 60 किलो तक हो जाता है और मार्केट में मार्ग बकरीद के समय मांग अच्छी रहती है।
सिरोही बकरा नस्ल
सिरोही बकरा की नस्ल ज्यादातर राजस्थान प्रदेश में देखने को मिलती है इन बकरों की हाइट भी ऊंची होती है और मार्केट में इन बकरों की नस्ल अगर आप पालन करते हैं तो कीमत 12000 से ₹15000 तक मिल सकती है।
तोतापरी बकरा/बकरी की नस्ल की जानकारी
तोतापुरी इस नस्ल का बकरा ज्यादातर हरियाणा के मेवात राजस्थान के भरतपुर जिले में देखने को मिलता है और इनकी भी मार्केट मैं तैयार होने में कम से कम दो से तीन साल तक का समय लगता है।
ये भी पढ़ें 👉प्रधानमंत्री नमो योजना के तहत 6000 रुपए की किस्त की डेट हुईं जारी जानें कब आयेगी खाते में।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें
एमपी मंडी ग्रुप 👉 ज्वाइन करें