मसाला भाव:- जीरा धनियां मैथी गोला इलाइची आदि के भाव किस प्रकार रहेंगे जानें तेजी मंदी रिपोर्ट मंडी बाजार भाव
मसाला भाव: नमस्कार साथियों आज हम जानेंगे जीरा धनियां मैथी गोला इलाइची आदि के भाव किस प्रकार रहेंगे जानें तेजी मंदी रिपोर्ट मंडी बाजार भाव । भविष्य में क्या रहेगा मसालों का बाजार भाव एवम् कितनी है तेजी की संभावना। रोजाना ताजा अनाज मंडी भाव एवम् तेजी मंदी रिपोर्ट वैबसाइट पर प्रसारित की जाती है अतः एक बार जरूर चेक करें।
धनिया भाव मजबूती बनी रहेगी
बढ़ी हुई कीमत पर भी धनिए का उठाव सुधरता नजर आ रहा है। इसके परिणामस्वरूप यहां धनिया बादामी 100 रुपए तेज होकर 8800 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गया। हाल ही में इसमें 200 रुपए की तेजी आई थी। रामगंज मंडी में धनिए की करीब 3-4 हजार बोरियों की आवक होने तथा कीमत बीते दिन के स्तर पर ही बनी होने की सूचना मिली। सटोरियों की लिवाली बढ़ने से सक्रिय वायदा 114 रुपए या 1.52 प्रतिशत तेज होकर 7612 रुपए हो गया। इससे बाजार की धरणा प्रभावित हो सकती है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में धनिया मजबूत ही बना रह सकता है।
हल्दी के भाव में मजबूती जारी रहेगी
।बढ़ी हुई कीमत पर भी हल्दी का उठाव मजबूत ही बना हुआ है। इसके फलस्वरूप यहां हल्दी ईरोड एज ईट इज 300 रुपए तेज होकर 16,600 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर जा पहुंचा। एक दिन पूर्व भी इसमें क्वालिटीनुसार 1000-1200 रुपए का उछाल आया था। ईरोड में हल्दी की करीब 7600 बोरियों की आवक होने तथा 100 रुपए की तेजी आने की रिपोर्ट मिली। सटोरियों की हल्की-फुल्की लिवाली से सक्रिय वायदा 60 रु या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 16 हजार रु पर पहुंच गया। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में हल्दी मजबूत ही बनी रह सकती है।
जीरा मंडी भाव में मंदी की आशंका नहीं
बढ़ी हुई कीमत पर जीरे की बिक्री मजबूत ही बनी हुई है। यही वजह है कि यहां जीरा सामान्य 300 रुपए और तेज होकर 67,500 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गया। बीते दिन भी इसमें 200 रुपए की तेजी आई थी। ऊंझा में आवक बढ़कर करीब तीन-चार हजार बोरियों की होने तथा कीमत 50 रुपए प्रति 20 किलोग्राम की तेजी आने की सूचना मिली। सटोरियों की लिवाली बढ़ने से सक्रिय वायदा 905 रुपए या 1.46 प्रतिशत तेज हाकर 62,760 रुपए पर पहुंच गया। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में जीरे में मंदी की आशंका नहीं दिख रही है।
मेथीदाने के भाव में अभी मंदा नहीं
बढ़ी हुई कीमत पर भी मेथीदाने का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। यही वजह है कि यहां मेथीदाना सामान्य 8700 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वबंद स्तर पर ही अपरिवर्तित बना रहा। हाल ही में इसमें 100 रुपए की तेजी आई थी। राजस्थान की प्रमुख मंड़ियों में फिलहाल आवक नगण्य होने तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की सूचना मिली। खपत का सीजन चालू होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में मेथीदाने में मंदी का डर नहीं है।
काजू समीक्षा मंदी की आसंका नही
बढ़ी हुई कीमत पर भी काजू की बिक्री सुस्त ही बनी हुई है। इसके फलस्वरूप यहां काजू 320 नंबर 680 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वबंद स्तर पर ही अपरिवर्तित बना रहा। हाल ही में इसमें 20-30 रुपए की तेजी आई थी। मानसून सीजन चालू होने और वर्षा एवं बाढ़ की वजह से आपूर्ति में दिक्कत आने की वजह से बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में काजू में मंदी की आशंका नहीं है।
गोला समीक्षा मजबूती बनी रहेगी
बढ़ी हुई कीमत पर भी गोले का उठाव मजबूत ही बना हुआ है। इसके परिणामस्वरूप यहां गोला कट्टा में 200 रुपए और तेज होकर 13,700 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गया। हाल ही में इसमें 500 रुपए की तेजी आई थी। मानसूनी वर्षा तथा कई राज्यों में बाढ़ की वजह से आपूर्ति प्रभावित होने तथा सावन का महीना चालू होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आगामी एक-दो महीनों में हाजिर में गोला मजबूत ही बना रहने की संभावना है।
बड़ी इलायची के भाव में तेजी संभव
बढ़ी हुई कीमत पर बड़ी इलायची की बिक्री सुस्त ही बनी हुई है। यही वजह है कि यहां बड़ी इलायची झुंडीवाली 1090 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वबंद स्तर पर ही अपरिवर्तित बनी रही। हाल ही में इसमें 80-90 रुपए का उछाल आया था। एक दिन पूर्व हुई नीलामी में इसकी औसत नीलामी कीमत उछलकर 775/1175 रुपए हो जाने की सूचना मिली। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में बड़ी इलायची में थोड़ी-बहुत तेजी संभव है।
ये भी पढ़ें 👉 सरसों में जारी तेजी जानें पूरी रिपोर्ट
ये भी पढ़ें 👉 कोटा अनाज मंडी भाव आज का