मांग बेहतर होने से काबुली चना भाव में आई तेजी। काबुली चना जाएंगे 1000 रुपए तेज।
Dollar Gram Price Today:- मांग बेहतर होने से काबुली चना भाव में लगातार तेजी देखने को मिली। पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार इंदौर काबुली (40/42)14400 रुपये पर खुला था और शनिवार शाम (40/42) 14700 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान काबुली चना मे मांग बनी रहने से +300 रूपये प्रति कुन्टल मजबूत दर्ज हुआ। काबुली बाजार सप्ताह के दौरान कमोबेश स्थिर रहा मंडियों में आवक सुस्त है और क्वालटी हलकी मीडियम अधिक है।
काबुली में मांग अच्छा है लेकिन क्वॉलिटी हलकी आने से भाव में स्थिरता जानकारों के अनुसार काबुली चना की आवक पिछले कुछ वर्षों की तुलना में काफी कम है।जानकारों के अनुसार इस साल इतनी जल्दी आवक में गिरावट बड़ा आश्चर्य करने वाला है। काबुली उत्पादन में गिरावट की उम्मीद कर रहे थे लेकिन आवक देखते हुए उत्पादन में बड़ी कमजोरी नजर आ रही है।
चूँकि मध्य प्रदेश में कुछ दिनों से भारी बारिश है और किसान भी बोवाई में व्यस्त है तो आवक में गिरावट ज्यादा है। काबुली निर्यात सामान्य रूप से बना हुआ है और अगस्त के आसपास या बाद घरेलु और निर्यात मांग बेहतर रहने की उम्मीद है। कुछ जानकारों की माने तो सप्लाई को देखते हुए काबुली में कभी भी 800-1000 की तेजी से इंकार नहीं।
ये भी पढ़ें 👉 गेहूं चना मूंग मोठ मसूर भाव
ये भी पढ़ें 👉 ग्वार जीरा धनिया अरंडी सोना चांदी वायदा
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें