टमाटर का भाव:- दिल्ली एनसीआर में अब सरकार बेचेगी 90 रूपए प्रति किलो के हिसाब से टमाटर । जल्द ही सभी राज्यों में शुरु होगी स्कीम।
Tomato price today:- टमाटर का भाव लगातार बढ़कर 200 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था जिसके चलते आम आदमी की खरीद से बाहर हो गया। कयोंकि खाने में टमाटर का अहम हिस्सा होता है। ऐसे में अब सरकार द्वारा दिल्ली एनसीआर में टमाटर की कीमतों की बढ़ोतरी को देखते हुए सस्ते दामों पर टमाटर बेचेगी।
लगातार बढ़ती कीमतों को देखते हुए शुक्रवार से सरकार द्वारा कम दामों पर टमाटर बेचने की योजना शुरु कर दी गई है। एग्रीकल्चर मार्केटिंग कंपनी NCCF के तहत अब शहर में 90 रुपए प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेच रही है।
हाल फिलहाल के दिनों में देश के कई स्थानों पर टमाटर की कीमतें 200 रुपए प्रति किलो से ऊपर बिक रहा है। सरकार द्वारा दिल्ली एनसीआर के बाद अन्य स्थानों पर भी कम कीमतों पर टमाटर बेचने का प्लान बना रही है।
130 रुपए की खरीद करके 90 में बेच रही सरकार
राष्ट्रीय सहकारी उपभोकता संघ (NCCF) के अनुसार इन टमाटर की खरीद कीमत 120 से 130 रुपए प्रति किलो पड़ रही है जबकि लोगों की सुविधा हेतु 90 रूपए प्रति क्विंटल बेचने की कीमत तय की गई है। नेफेड के डायरेक्टर के अनुसार अगले दिन दिनों क्रमश 17000 किलो,20000 किलो एवम् 40000 किलो टमाटर बाजार में 90 रुपए प्रति किलो की दर से बेचेगी।
See also: आज का सरसों मंडी भाव जानें
WhatsApp ग्रुप 👉 जानकारी के लिए जुड़े