Edible oil rate: सरसों तेल में गिरावट की उम्मीद कम, सोया ऑयल एवम् अरंडी तेल में स्थिरता बनी रहेगी। खाद्य तेल रिपोर्ट 2023
Edible oil rate, नमस्कार साथियों खाद्य तेल को लेकर इस समय उलझन भरी स्थिति बनी हुई है कुछ दिनों में तेजी तो कुछ दिनों में गिरावट भी देखने को मिल रही है खाद्य तेल हमारी जिंदगी में बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, इसके बगैर किसी भी प्रकार के भोजन हो या अन्य कोई व्यापार या उत्पाद बनाने हो सभी में खाद्य तेल (Edible oil rate) का रोल महत्वपूर्ण होता है।
पिछ्ले दिनों लगातार खाद्य तेल (edible oil rate)में गिरावट देखी जा रही थी, परंतु एक बार फिर सरसों तेल में कुछ हल्की तेजी देखी जा रही है, आज सोया ऑयल के रेट में तकरीबन 10 से 30 रूपए प्रति टीन (10kg) तेजी देखने को मिली अकोला में 20 रुपए की तेजी के साथ 940 रुपए प्रति 10 किलो एवम् लातूर में सोया तेल के भाव 15 रुपए बढ़कर 930 रुपए प्रति टीन पर पहुंच गए। दूसरी ओर सरसों तेल के भाव भी 200 से 300 रुपए प्रति क्विंटल तक तेजी बनी रही।
सरसों तेल भाव में गिरावट की उम्मीद कम । Edible oil rate
आयातित तेलों में तेजी का रूख होने के बावजूद ग्राहकी का समर्थन न मिलने से सरसों तेल के भाव 9400 रुपए प्रति क्विंटल पर सुस्त रहे । हरियाणा की मंडियों में इसके भाव 9200 रू प्रति क्विंटल बोले गए। जयपुर मे सरसों तेल के कच्ची घानी के भाव 9600 रूपए प्रति कुंटल बोले गए। सप्लाई व मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में सरसो तेल में गिरावट की उम्मीद नहीं है।
अरंडी तेल में तेजी की संभावना नही
पेंट निर्माताओं की मांग बढ़ने एवम् बिकवाली कमजोर होने से अरंडी तेल के भाव 200 रुपए बढ़कर 12100/12200 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। गुजरात की मंडियों में इसके भाव 11400 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। हालांकि सटोरिया की लिवाली घटने से अरंडी वायदा जून डिलीवरी 110 रु घटकर 5590 रू प्रति क्विंटल रह गया। सप्लाई एवं आपूर्ति को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें अभी तेजी की गुंजाइश नहीं है बाजार रूका रह सकता हैं।
सोया ऑयल में तेजी । Soya oil
शिकागो सोया ऑयल वायदा के तेज होने में एवम् आयातको की बिकवाली कमजोर होने से सोया रिफाइंड के भाव में 50 रूपये प्रति क्विंटल तक बढ़कर 9600 रुपए प्रति कुंटल हो गए। वही कांंडला में सोया रिफाइंड ऑयल के भाव 9100 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। मध्य प्रदेश की मंडियों में भी बिकवाली घटने से सोया रिफाइंड के भाव 9500 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए।
आज CBOT शिकागो सोया ऑइल जुलाई में 0.92 फीसदी के साथ 59.35 यूएस डालर जबकि अगस्त वायदा में 0.84 फीसदी के साथ 58.29 यूएस डालर पर बंद हुआ, इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए बाजार सीमित उतार-चढ़ाव के बीच में घूमता रह सकता है।
सोया ऑइल रेट। Soya oil price today
सोया तेल की कीमत Rs/10kg
लातूर 930 रुपए +15 तेज
अमरावती 940 रुपए +20 तेज
अकोला 940 रुपए +20 तेज
जालना 960 रुपए +30 तेज
नांदेड़ 930 रुपए +15 तेज
सोलापुर 930 रुपए +15 तेज
नागपुर 945 रूपए +20 तेज
खामगाँव 951 रूपए +20 तेज
मुंबई 930 रूपए +10 तेज
राजकोट 920 रूपये +10 तेज
नारियल तेल का रेट
कोच्ची में नारियल तेल 12300 रुपए
थिरिसूर में नारियल तेल भाव 12600 रूपए-100 मंदी
कंगयम नारियल तेल भाव (तमिनाडु)) 10500 रुपए
खोपरा तेल भाव
कंगयम (तमिनाडु)) खोपरा तेल भाव 7400 रुपए
थिरिसूर (केरल)) में खोपरा तेल भाव 7700 रुपए।
ये भी पढ़ें 👉 सरसों भाव में आया उछाल जानें ताजा भाव