चना भाव: देसी चना में 100 रुपए तक तेजी की संभावना काबुली चने की डिमांड बढ़ी
चना भाव: नमस्कार साथियों बीते सप्ताह चना के भाव में लगातर तेजी देखने को मिली। हफ्ते भर में चना के भाव 25 से 50 रुपए प्रति क्विंटल तक तेज रहे आज कारोबार के पहले दिन भी चना के भाव दिल्ली लॉरेंस रोड पर चना के भाव मध्य प्रदेश एवम् राजस्थान लाईन का चना 5050 रुपए प्रति क्विंटल तक ओपन हुआ। इंदौर मार्किट में काबुली चना भाव 13700 रुपए प्रति क्विंटल पर ओपन हुआ। चलिए जानते हैं चना भाव भविष्य 2023 तेजी मंदी रिपोर्ट।
बीते सप्ताह चना भाव में 25 से 50 रु की रही तेजी मंदी
बीते दिन मंडियों में चना की कमजोर आवक रहने के चलते भाव में थोड़ा सुधार देखा गया । इस समय मंडियो से सप्लाई काफी घट गयी है। अधिकतर स्टॉक नाफेड के हाथ में है , मिलर्स के पास ज्यादा स्टॉक नहीं बचा है परंतु पर सरकार की तेजी से चना खरीदी के कारण कीमतों में गिरावट रही ।
कोराबारियो की माने तो बाजारों में अच्छे क्वॉलिटी चने की डिमांड रहेगी। आने वाले दिनों में आगे अच्छे मालो में तेजी बनेगी, लेकिन दूसरी ओर कुछ व्यापारियों का अनुमान है की बाजार में बड़ी तेजी की संभावना नही है। इसका कारण नाफेड के पास 35 लाख टन के करीब बम्पर स्टॉक है एवम् मिली जानकारी अनुसार नाफेड द्वारा चने की बिकवाली जुलाई महीने में कर सकती है। बेसन एवम् चना दाल की ग्राहकी बढने के चलते आगे 100 रुपए प्रति क्विंटल तक चना मंडी भाव में तेजी आ सकती है।
काबुली चना भाव में बड़ी तेजी की संभावना
चले सप्ताह काबली चने की आवक कमजोर रही जिसके चलते बाजारों में तेजी देखने को मिली । बीते सप्ताह के पहले दिन सोमवार को लेवाली कमज़ोर होने के चलते 44~46 काउंट का भाव 13600 रुपए से उछलकर शनिवार तक 13900 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है।
इस समय मंडियों में आवक पिछले महीने के मुकाबले काफी घट गयी है। इंदौर मंडी में लोकल में डिमांड कमजोर और कंटेनर डिमांड अच्छी है । सोमवार को 44~46 का भाव 14,200 प्रति क्विंटल खुलने की संभावना है ।
निर्यातक इस समय मोटे माल की लेवाली कर रहे है , मैक्सिकन काबुली महाराष्ट्र बुलडाणा लाइन में 12,000 रु प्रति क्विंटल बिक रही है , मिली जानकारी के अनुसार व्यापारियों ने अधिकतर स्टॉक कोल्ड में रखा हुआ है. जो आगे तेजी के इंतजार में है। जिस कारण मंडियों में सप्लाई कमजोर पड़ गयी है ।
इस साल बाजारों में डिमांड अच्छी रही है जिसके चलते आने वाले साल में काबुली का उत्पादन ज्यादा होने की संभावना है
सप्लाई की कमी को देखते हुए काबुली चने में आगे तेजी की बड़ी संभावना है।
ये भी पढ़ें 👉 सोना चांदी ग्वार जीरा धनिया अरंडी भाव