Rajasthan weather: 2 दिनों तक होंगी बारिश जानें कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम।मौसम की जानकारी
Rajasthan weather: बीते दिन हरियाणा से सटे राजस्थान के हनुमानगढ़ एवम् गंगानगर जिलों के कई हिस्सों में जबर्दस्त आंधी तूफान के चलते काफी नुकसान देखने को मिला, कई स्थानों पर बारिश आंधी के चलते पेड़ हाईवे पर गिरे, वही कुछ स्थानों पर घरों की दीवार गिरने के समाचार मिले हैं। कुछ हिस्सों में पेड़ गिरने के चलते बिजली के खंभे उखड़ गए एवम् बिजली सप्लाई में रुकावट रही। यहां पर हवा की गति तकरीबन 75 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा देखी गई।
राजस्थान मौसम की जानकारी| Rajasthan weather Today
अचानक आंधी तूफ़ान का कारण मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी चक्रवात का सर्कुलेशन बना हुआ है, मौसम विभाग जयपुर द्वारा बताया गया है कि आने वाली 14 ओर 15 जून को उतर पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में विपरजॉय तूफान से बारिश की गतिविधियां होंगी, इसके साथ साथ यहां तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा।
राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा| बारिश कहा होगी| 5 दिन का मौसम
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह-सुबह रिमझिम बारिश की गतिविधियां देखी गई वहीं मौसम विभाग (Rajasthan weather update) के अनुसार आने वाले 2 दिनों में बारिश की गतिविधियां होगी 14 और 15 जून को विक्षोभ के चलते बारिश होगी वही उदयपुर और जोधपुर संभाग में भी 16 जून को बारिश की गतिविधियां शुरु होगी इसके बाद 16 जून को तेज गर्ज आंधी के साथ वर्षा होगी।
ये भी पढ़ें 👉 पीएम PFO के तहत 15 लाख देगी सरकार