यह धान की किस्म की खेतो मे लगाए देगी 30 क्विंटल से भी ज्यादा उत्पादन ना होगी कोई बीमारी टॉप धान वैरायटी 2023
नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम आपके साथ धान की किस्म (टॉप धान वैरायटी 2023) के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो अच्छा उत्पादन तो देती ही है साथ में बीमारियां ना के बराबर आती है एवम् खास बात यह है कि ये किस्म कम समय में पककर तैयार भी हो जाति है। यह धान की सबसे अच्छी किस्म में गिनी जाती है तो चलिए जानते हैं बगैर समय गवाएं धान की टॉप वेराइटी (top paddy variety) कोन सी है।
साथीयों अराइज 6129 धान की किस्म की बात करे तो यह धान की उन्नत किस्मों में टॉप क्वॉलिटी मानी जाती है।
अराइज 6129 वैरायटी(Bayer द्वारा विकसित) जिसकी ये है खासियत
किसान साथियों इस किस्म की खासियत की बात करें तो सबसे प्रमुख विशेषता कम समय में पकने के कारण पानी की आवश्यकता बहुत ही कम पड़ती है, लाजमी है कि कम समय हेतु पानी की जरूरत भी कम पड़ती है और दूसरी खास बात यह है कि यह 115 से 120 दिनों में कटाई के लिए तैयार हो जाती है, प्रति एकड़ में बीज की बात करें तो 1 एकड़ में इस वैरायटी के लिए 6 किलो बीज की मात्रा पर्याप्त मानी जाती है।
कहा की जा सकती है इस धान की किस्म की खेती
किसान भाइयों चाहे धान हो या कोई और फ़सल हो उसी जगह पर उस फसल को लगाना चाहिए जहां वैज्ञानिक उगाने की सिफारिश करते हैं,अराइज 6129 वैरायटी की बात करे तो इसकी खेती प्रमुख रूप से पंजाब हरियाणा हिमाचल जम्मू गुजरात बिहार झारखंड उड़ीसा यूपी एमपी पश्चिम बंगाल छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र आदि राज्यों में प्रमुख रूप से अराइज की 6129 वैरायटी को उगाया जा सकता है।
रोग से नही होती प्रभावित
किसान साथियों इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह बीएलबी रोग यानी कि बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट जैसे रोग स्टेशन में नहीं लगते जिसके कारण आपका काफी खर्चा दवाओं पर बच जाता है एवं अच्छी पैदावार भी होती है क्योंकि जिस फसल में कम रोग लगेगा वह अच्छा उत्पादन भी देगी।
कीतना देती है उत्पादन
किसान साथियों अलग अलग राज्यो में इस वेरायटी का उत्पादन अलग अलग हो सकता है क्योंकी उपयुक्त तापमान हो उस स्थान पर ज्यादा उत्पादन देने की संभावना अधिक होती हैं। लेकिन बात करें पोस्ट उत्पादन की तो 30 से 35 क्विंटल तक स्टेशन से उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है यदि फसल में किसी प्रकार के रोग ना हो और सही समय पर इसकी बिजाई की गई हो।
ये भी पढ़ें 👉 केंद्र सरकार द्वारा नई msp रेट लिस्ट जारी
नई जानकारी हेतु व्हाट्सएप से जुड़े 👉 ज्वाइन करे
निष्कर्ष .
साथियों रोजाना किसानो से संबधित सभी फसलों के भाव एवम् तेजी मंदी रिपोर्ट के साथ साथ नई नई किस्म के बारे में रोजाना ताजा खबरें वैबसाइट पर प्रसारित की जाती है आप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ताकि सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी आप तक पहुंच सके। यदि जानकारी पसंद आए तो दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे एवम् सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप एवम् फेसबुक, ट्विटर समेत अन्य जगह पर शेयर करना बिलकुल ना भूले। धन्यवाद।