कृषि सामाचार, गेहूं में 10 फीसदी,गेहूं क्वॉलिटी में 40 फीसदी नुकसान, 2 दिन और बारिश का आईएमडी अलर्ट जारी। गेहूं भाव में तेजी
कृषि सामाचार: किसान साथियों बीते दिनों लगातार उत्तर भारत में हो रही बारिश से सभी फसलों में नुकसान हुआ है, जिसके चलते किसानों में चिंता का माहोल बना हुआ है, ऐसे में आईएमडी द्वारा बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, आने वाले दिनों में फीर से फसलों को नुकसान की आशंका बढ़ गई है।
फ़सल आवक के चलते गेहूं भाव में तेजी की उम्मीद( कृषि सामाचार)
बीते सप्ताह से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कृषि फसलों के लिए अनुकुल नही रहा, लगातार 1 हफ़्ते बारिश और ओलावृष्टि एमपी और यूपी की कुछ जिलों में होती रही जिसके चलते गेहूं की पक्की हुए उच्च क्वॉलिटी की गेहूं में काफी नुकसान पहुंचा है,और इसकी क्वॉलिटी पर भी असर हुआ है, जिसके चलते गेहूं भाव में तेजी की उम्मीद लगाई गई है, भविष्य में गेहूं में बड़ी तेजी संभव है।
बारिश से 10 फीसदी गेहूं में हुआ नुकसान
लगातार हुई बारिश और ओलावृष्टि के चलते उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में गेहूं की खड़ी फ़सल खेतो मे गिर गई है, अनुमान के अनुसार कुल हानि मध्य प्रदेश में 10 फीसदी तक और इसकी क्वॉलिटी में तकरीबन 30 से 40 फ़ीसदी का अनुमान लगाया गया है, अन्य फसलों सरसों चना और गेंहू की आवक भी इससे प्रभावित हुए हैं।
दो दिन बारिश की संभावना आईएमडी अलर्ट
IMD weather Alert: मौसम विभाग पूर्वानुमान प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, अगले 2 दिनों में साउथ- वेस्ट, मध्य एवम् पूर्वी भारत में गरज के साथ बारिश की संभावना है, कल के दिन उत्तराखंड और राजस्थान के इलाको मे, वही अगले दिन हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में आईएमडी द्वारा बारिश की संभावना जताई है, कुल मिलाकर आने वाले दिनों में रबी सीजन की पक्की हुई फ़सल गेहूं, सरसों और दलहन को प्रभावित होने का अंदेशा बना हुआ है।
ये भी पढ़ें 👉Chana ka bhav 2023, काबुली चना 400, देशी चना में बड़ी तेजी, सरकारी खरीद ने पकड़ी रफ्तार, चना तेजी मंदी रिपोर्ट
सोशल ग्रुप व्हाट्सएप से जुड़े 👉join US
सोशल मीडिया फेसबुक ग्रुप से जुड़े 👉join US here