तुवर भाव 2023: साथियों बीते सप्ताह में और के भाव में तकरीबन 200 से ₹300 प्रति क्विंटल तक तेजी देखने को मिली है ऐसे में भविष्य में तुवर का भाव क्या रहेगा तुवर में तेजी कब तक आएगी और तुवर का भाव इस समय क्या चल रहा है इसके बारे में इस लेख में हम आपके साथ जानकारी साझा करेंगे।
घरेलू तुवर भाव 2023 में 200 रुपए तेजी
बीते एक हफ्ते तूर (Tuvar प्राइस) की कीमतों में भारी उछाल रहा, मिलर्स की लेवाली भी मजबूत बनी रही । लोकल तूर में भी लेवाली बढ़ने से भाव 200 रु बढे। । सोलापुर, देगलुर की मंडियों में भाव 10,000 रु प्रति क्विंटल तक पहुंच गए है
सरकार के सुझाव अनुसार कोई भी व्यापारी, आयातक या स्टॉकिस्ट, 30 दिन से ज्यादा समय के लिए तूर और उड़द को स्टोर नहीं कर सकेगा। जिससे स्टॉक खाली करने में व्यापारी लग गए है।
विदेशी बाजारों से तुवर भाव में बढ़ी हलचल
आयतित तुवर का भाव 2023 में 200~300 रु का तेजी देखी गयी।शनिवार को सूडान तूर 250 रु बढ़कर 9500 रु प्रति क्विंटल तक पहुंच गयी। अफ्रीका से नयी फसल के सितम्बर-अक्टूबर के सौदे $970 तक हो रहे है। इन भाव पर डिमांड भी अच्छी है
भारत में अगले कुछ महीनों के लिए तूर की कमी है, लेकिन नई फसल आने के बाद तूर की अधिकता हो सकती है। विदर्भ में बातचीत अनुसार अगली फसल में किसानो का रुख सोयाबीन की ओर कम और तूर की तरफ ज्यादा रहेगा।
कुल मिलाकर दाल मिलर्स की लेवाली तूर में अच्छी है जिससे फिलहाल कीमतों में बड़ी गिरावट नजर नहीं आ रही है जबकि तेजी आने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें 👉 चना मंडी भाव
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें