तेल मिलो की मांग निकलने के चलते गत सप्ताह में सरसों का भाव 100 रुपए तेज हुआ। सरसों तेल में आई तेजी।
Sarso Ka Bhav: नमस्कार साथियों बीते दिनों तेल मिलों में मांग बढ़ी है जिसके चलते बीते 1 सप्ताह में सरसों का भाव 100 रुपए तेज हुए हैं वही सरसों तेल के भाव भी इतने ही तेज हो चुके हैं लगातार स्थिति पर रुकावट एवं मांग बढ़ने से सरसों तेल के भाव बढ़े हैं जिसका सरसो मंडी भाव पर भी देखने को मिला है तो चलिए क्या है पूरी रिपोर्ट जानते हैं।
गत सप्ताह में सरसों का भाव 100 रुपए तेज
देश के विभिन्न मंडियों में सरसों की आवक 7.50 लाख बोरी के लगभग होने तथा तेल मिलों की मांग से लारेंस रोड पर सरसों के भाव गत सप्ताह के दौरान 100 रूपए बढ़कर 5100/5150 रुपए प्रति कुंतल रह गई। नजफगढ़ मंडी में इसके भाव 4600/4700 रुपए प्रति कुंतल बोले गए, जयपूर में 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों के भाव 5200 रूपए तथा आगरा में इसके भाव 5650 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। आपूर्ति व मांग को देखते हुए इसमें और ज्यादा तेजी की ऊम्मीद नही है।
आयातित तेल में गिरावट से सरसों तेल में तेजी
आयातित तेल में गिरावट आने तथा मांग कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान सरसों तेल के भाव 9500 से बढ़कर 9600 रुपए प्रति कुंटल हो गए। दादरी में इसके भाव 9500 रुपए प्रति कुंटल बोले गए। बिहार, बंगाल की मांग घटने से राजस्थान की मंडियों में भी कच्ची घानी तेल की कीमतों में तेजी का रुख रहा। हाल ही में आई गिरावट देखते हुए इसमें बढ़ने की उम्मीद नहीं है।
क्या सरसों के भाव में आयेगी तेजी
फिलहाल सरसों के भाव ऊपर नीचे हो रहे हैं बीते दिनों लगातार गिरावट बनी रही परंतु 1 सप्ताह के अंदर ₹100 की तेजी आई है हालांकि मानती है कि 1 दिन तेजी और दूसरे दिन मंदी का दौर लगातार चला है परंतु इस समय मंडियों में आवक 1200000 से घटकर 7 लाख बोरी के करीब पहुंच गई है वहीं विदेशों से भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं क्योंकि आयातित तेल को रोका जा रहा है एवं घरेलू बाजारों में तेल की मांग बढ़ रही है जिसके चलते ही तेजी जरूर बन सकती है परंतु ध्यान रहे सरकार लगातार खाने के तेल पर महंगाई रोकने हेतु रोक लगा रही है ताकि ज्यादा रेट ना पड़े।
सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें