तुवर का भविष्य 2023, तुवर में तेजी कब आयेगी, तुवर के भाव कब बढ़ेगा, tuvar ka bhav aaj ka, तुवर में तेजी कब आयेगी
Tuvar ka bhav today 2023: तुवर का भविष्य 2023, नमस्कार साथियों आज हम आपको बताएंगे तुवर में तेजी कब आयेगी, तुवर के भाव कब बढ़ेगा, tuvar ka bhav aaj ka, तुवर में तेजी कब आयेगी, 2023 में तुवर का भाव क्या रहेगा। इस समय तुवर का भाव महाराष्ट्र की मंडियो में अधिकतम 9050 रुपए प्रति क्विंटल एवम् एमपी की मंडी में तुवर का रेट 9100 रुपए प्रति क्विंटल ओसत कीमत रही। चलिए जानते हैं तुवर का भविष्य 2023 पुरी रिपोर्ट।
तुवर का भविष्य 2023 जल्द बढेंगे दाम
तुवर में हाजिर माल की कमी होने के बावजूद भी पिछले दिनों सरकार की दहशत की बदौलत बाजार में दाम घट गए थे, लेकिन चेन्नई दिल्ली-मुंबई किसी भी मंडी में माल नहीं मिलने से पुनः छलांग लगाकर 9050 रुपए प्रति क्विंटल लेमन तुवर हो गई है तथा माल कोई चेन्नई में ज्यादा उतरने वाले नहीं है। दूसरी ओर देसी तुवर में कोई दम नहीं है। उड़द तुवर में जितना ही सरकार सख्ती करेगी, उतनी ही माल की कमी हो जाएगी, जिससे आगे चलकर बाजार 100 प्रति किलो हो जाएंगे, जो सरकार को नियंत्रण करना मुश्किल हो जाएगा। चेन्नई से पड़ता नहीं है।
तुवर भाव में तेजी को रोकने हेतु सरकार उठा रही कदम
तुवर चालू सप्ताह में हाजिर माल की कमी से 9200 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक गयी। वर्तमान भाव पर एक बार माल बेचकर मुनाफा कमा लेना चाहिए, क्योंकि सरकार द्वारा बार-बार म्यांमार के निर्यातकों एवं आयातकों के बीच तुवर एवं इसके दाल की महंगाई को नियंत्रित करने के लिए बैठकें की जा रही हैं तथा संभवत सब्सिडी देकर तुवर की दाल को नियंत्रित किया जा सकता है। हम मानते हैं कि तुवर का स्टॉक किसी भी मंडी में नहीं है, आवक भी घट गई है, जिससे जड़ में मंदा तो नहीं है, लेकिन बढ़े भाव पर माल बेचना चाहिए।
विदेशी बाजारों में मची हलचल , भारतीय बजारों पर रहेगा असर
बीते दिनों न्यूज़ चैनल पर म्यांमार के कारोबारी ने कहा कि म्यांमार से तुवर का निर्यात सुचारू रूप से जारी। महीने में औसतन 20 हजार टन तुवर का होता है निर्यात जो इस वर्ष 38 हजार टन तक पहुंचा। पिछले कुछ दिनों में भारत में म्यनमार से निर्यातित दालों की लैंडिंग कास्ट 150$ तक बढ़ी।वायदा के कारण बढ़ रहे हैं भाव यह वायदा NCDEX पर नहीं भारतीय व्यापारी आपस में कर रहे हैं।
कहा गया कि महंगाई भारतीय आयातकों द्वारा की जा रही है ना कि म्यांमार द्वारा 2019-20 में म्यांमार में केवल 2.6-2.8 लाख टन तुवर का उत्पादन होता है। 2019-20 में म्यांमार से 4.95, 2020-214.48 2021-22 8.61 लाख टन दलहन का हुआ निर्यात।
तुवर में तेजी कब आयेगी?
तुवर का भविष्य 2023: इस समय तुवर के भाव अपने ऊपरी दर पर पहुंच चुका है, ऐसे में सरकार नहीं चाहेगी कि दलहन की कीमतें ऊंची किमतो पर उपभोगकर्ताओं को मिले, अतः सही दाम पर दाल दलहन की दर हेतु सरकार कोई कड़ा कदम उठा सकती है, इसलिए सभी किसान साथी और व्यापारी वर्ग अपना व्यापार जारी रखे।
ये भी पढ़ें 👉Aaj Ka Sarso Ka Bhav: सरसों मंडी भाव में रही तेजी जाने सभी मंडियों के ताजा मंडी भाव
ये भी पढ़ें 👉Gehu Ka Bhav Today: क्या है आज के गेहूं मंडी भाव जानें ताजा मंडी भाव wheat price today
सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें