दिल्ली मार्केट रेट 13 मई 2023 : गेहूं और चना की आवक जबरदस्त हुई भाव रहे स्थिर, मोठ में गिरावट जानें दिल्ली मंडी भाव
Delhi Market rate today: दिल्ली मार्केट रेट 13 मई 2023 गेहूं चना की जबरदस्त बनी हुई है जबकि गेहूं और चना के भाव लगभग स्थिर बने रहे दूसरी और मोठ के भाव में आज ₹25 की गिरावट देखी जा रही है ऐसे में जानती हैं आज दिल्ली व्यापार भाव किस प्रकार से चल रहे हैं।
दिल्ली मार्केट रेट 13 मई 2023 || Delhi Mandi Bhav Today
चना मध्य प्रदेश लाईन 5075/5100 रूपए
राजस्थान नया चना 5100 से 5110 रुपए
आवक 20/22 मोटर की हुए हैं।
मसूर का भाव (2/50 kG)5900 से 5925 रूपये
मोठ राजस्थान लाईन 6850 रुपए -25 मंदा
मूंग नया मध्य प्रदेश 3 KG में 8300 रुपए
उत्तर प्रदेश और राजस्थान गेहूं FCI 2345/50 रूपए
कूल आवक आवक 10000 बोरीकी हुए हैं।
ये भी पढ़ें 👉उत्तर भारत में बदलेगा मौसम, कही बारिश तो कही धूलभरी आंधी, जानें आज का मौसम 12 मई 2023 कैसा रहेगा
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े👉 ज्वाइन करें
Conclusion:- Delhi Mandi Bhav Today, दिल्ली मार्केट रेट 13 मई 2023 को हमने जाना गेहूं चना मूंग मोठ समेत सभी प्रकार की फसलों के व्यापारी भाव एवं कुल आज की आवक कितनी रही रोजाना ताजा दिल्ली अनाज मंडी भाव या तेजी मंदी रिपोर्ट के लिए वेबसाइट पर एक बार विजिट जरूर करें सभी प्रकार के फसल भाव अनेक स्रोतों से एकत्रित करके आप तक पहुंचाए गए हैं अतः व्यापार करते समय अपने विवेक का प्रयोग करें।