कॉटन बीज न्यूज: हाल ही में रबी सीजन की कटाई बढ़ाई पूर्ण हो गई है, ऐसे में खरीफ सीजन की प्रमुख फ़सल नरमा कपास की बिजाई चालू है, ऐसे में सिरसा और हिसार जिले के कृषि विभाग द्वारा किसानों को कपास व नरमा बीज तैयार करने की ट्रेनिंग देने का फैंसला किया गया है ताकी किसान उचित बीज का प्रबंधन कर सके।। इस ट्रेनिंग के तहत किसान कपास व नरमा का बीज तैयार करने के साथ – साथ अन्य तरह कि जानकारी भी ले सकते है।
कॉटन बीज न्यूज किसानों को बीज की क़िल्लत से मिलेगा छुटकारा
जैसा कि आप सभी जानते है इस साल देशी कपास व नरमा बीज को लेकर काफी कमी देखने को मिली थी। जिस कारण से किसानों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। कपास का बीज न मिलने के कारण से किसानों की बिजाई भी काफी लेट हो गई थी। कई किसानों ने कपास की बुआई के लिए खेतों में सिंचाई भी कर दी थी। परन्तु बीज की किल्लत के कारण उन्हे दूसरी फसल की बुआई करनी पड़ी। लेकिन अब आने वाले समय में ऐसी दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा।
कृषि विभाग देगा किसानो को ट्रेनिंग
दरअसल कृषि विभाग की ओर से किसानों को नरमा-कपास के बीज तैयार करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे किसान खुद नरमा व कपास का बीज तैयार कर सकेगा। इसकी जानकारी देते हुए सिरसा के कृषि विभाग के जुआइंट डारेक्टर आर पी सिहाग ने बताया कि जल्दी ही नरमा व कपास बीज तैयार करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए रुचित किसान जल्दी से जल्दी आवेदन करें ताकि किसानों को इस ट्रेनिंग को लाभ मिले।
कॉटन बीज न्यूज: उन्होंने बताया कि किसानों को इस महीने के आखिर में या अगले महीने के पहले हफ्ते में हम किसानों को सिरसा और हिसार दोनों स्थानों पर उनको पहले फिजिकल ट्रेनिंग देंगे उसके बाद उनका वहां पर फ्लावरी शुरू हो जाएंगी, तो उनको क्रॉस करने की विधि बताई जाएगी।
उनके अनुसार यह ट्रेनिंग तीन – चार दिन की होगी। आर पी सिहाग ने बताया कि जो इच्छुक किसान है उनका 25-25 सदस्यों का ग्रुप बनाया जाएगा। ग्रुप के तहत ही किसानों को नरमा कपास बीज की जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें 👉सरसों के भाव में 250 रुपए की तेजी , विदेशी बाजारों ने मचाई हलचल। कुछ मंडियो में हुईं 6000 पार
ये भी पढ़ें 👉सोने और चांदी में गिरावट जारी, खरीदने वालों को लिए सुनहरा मौक़ा
सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉ज्वाइन करें