cotton price: कॉटन की आवक में बढ़ोतरी से क्या कपास के दामों में रहेगी गिरावट देखें ताजा कॉटन की कीमतें
cotton price Live Rate: हाल ही में कॉटन की कीमतों में इंटरनेशनल कॉटन एडवाइजरी कमेटी के द्वारा बताया गया कि कॉटन की सप्लाई बाजारों में बढ़ी है, पिछ्ले दिनों सप्लाई कम करने की वजह से कॉटन के दाम में वृद्धि हुई और सप्लाई कमजोर रहने चलते हैं दिसंबर माह में दाम में बढ़ोतरी हुई कॉटन का दाम दिसंबर माह में 68500 कैंडी तक पहुंच गए थे कॉटन में सप्लाई बढ़ने से गिरावट देखी गई
cotton price कॉटन की आवक में बढ़ोतरी
प्रमुख एजेंसी आईसीएसी ( icac) के द्वारा ज़ारी आंकड़ों मुताबिक कॉटन की आवक भारत में बड़ी है आवक की बढ़ोतरी के चलते दाम में गिरावट आ सकती है इंटरनेशनल कॉटन एडवाइजरी कमिटी के अनुसार किसान कॉटन धीरे-धीरे से सप्लाई कर रहे हैं, आईसीएसी के मुताबिक कीमत ज्यादा के लिए सप्लाई को कम किया गया है सप्लाई में कमजोरी के चलते दिसंबर माह के दौरान कॉटन दाम में बढ़ोतरी हुई जैसे ही कॉटन सप्लाई में बढ़ोतरी हुई कॉटन के दाम में गिरावट भी आई कॉटन का दाम 68500 कैंडी दिसंबर माह में छू गया था
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से हलचल
आईसीएसई के मुताबिक कॉटन रेट मई में 61800 कैंडी तक नीचे गए थे कॉटन का दाम आईसीएसई के मुताबिक ग्लोबल प्राइस घटाया है Cotton रेट 96.1-111.3 सेंट/pound के आसपास रहेंगे 2022 के दिसंबर माह के दौरान 115 सेंट का आईडिया था.
कॉटन सप्लाई के आंकड़े 31.89 लाख बेल्स
2022 सिटी कॉटन की सप्लाई के आंकड़े ओपनिंग स्टॉक 31.89 लाख बेल्स के बीच रहे कॉटन की घरेलू आवक 190.63 लाख बेल्स किया 6.50 लाख बेल्स कॉटन का आयात हुआ कॉटन का इस साल उत्पादन अनुमान इस प्रकार है यूएसडीए के अनुसार 314 लाख बेल्स भारत सरकार के अनुसार 337 लाख सी ए आई (CAI) के अनुसार 313 लाख बेल्स उत्पादन अनुमान है.
Cotton price:अरुण खेसरिया डीडी कॉटन एमडी के अनुसार कॉटन की अप्रैल माह के दौरान रिकॉर्ड आवक हुई कॉटन किसानों के पास बहुत स्टॉक है मई जून-जुलाई माह के दौरान कॉटन की आवक हो सकती है भारत में कॉटन की सप्लाई में बढ़ोतरी हुई इंपोर्ट ड्यूटी में भी कोई बदलाव नहीं हुआ कॉटन के दाम में कोई ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ें 👉केंद्रीय पूल में गेहूं 90 फीसदी की अधिक , क्या गेहूं का भाव बढ़ेगा जानें ताजा गेहूं मंडी रिपोर्ट
ये भी पढ़ें 👉चना में आयेगी तेजी: जानें काबुली चना और देसी चना भाव तेजी मंदी रिपोर्ट। क्या चने का भाव बढ़ेगा।
सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें