top Cotton crop variety: पक्की जमीन में किस वेरायटी की करें बिजाई। जाने क्या कहते हैं जानकार
top Cotton crop variety । किसानों के लिए कपास की खेती करने से पहले यह जानना बेहद जरूरी हैं कि उनके खेत की मिट्टी कैसी है। अधिकतर किसान पेस्टिसाइड डिलरों के बहकावे में आकर कपास की खेती कर लेते है। लेकिन बिना जानकारी व ज्ञान के चलते किसानों को फसल काटने के समय पछताने के अलावा कोई चारा नहीं रहता, इसलिए किसान बिजाई करने से पहले अपने खेत की मिट्टी की जांच जरुर करवाएं। मिट्टी जांच के बाद ही कृषि विशेषज्ञों से जानकारी लेकर खेती करे ताकि किसान साथी अच्छा लाभ कमा सकें। चलिए बिना समय गवाए जानते है पक्की जमीन वाले खेतों में किस वेरायटी की बिजाई कर सकतें है। top Cotton crop variety
top Cotton crop variety कृषि विशेषज्ञों की राय
मंडी बाजार के सर्वे के दौरान किसान साथियों द्वारा सुझाए गए कुछ सवालों के जवाब हमे मिले हैं जिसके हिसाब से पिछ्ले सालो के उत्पादन के अनुसार पक्की जमीन वालें किसान किस वैरायटी बिजाई कर सकतें है। हमने किसानों को प्राथमिकता देते हुए कृषि जानकारों से यह जानकारी प्राप्त कि है की आज के दौर में कपास की खेती में अधिक उत्पादन लेने के लिए विभिन्न प्रकार की वेरायटी आ गई है। जिसके चलते किसानों यह समझ नही आ रहा है कि वह कोन सी उपयुक्त वैरायटी का उपयोग करें ताकि किसानों को अच्छा लाभ मिल सकें।
पक्की जमीन की टॉप वेरायटी
कृषि जानकारों ने बताया कि किसान पक्की जमीन में अजीत 177 की बिजाई कर सकते है। पिछले तीन सालों का रिकाॅर्ड देखा जाए तो यह वेरायटी पक्की जमीन में बहुत ही कारगार सिद्ध हुए हैं जिसके चलते सभी इसकी सिफ़ारिश कर रहे हैं, इसके साथ ही उन्होने बताया कि किसान राशि के कुछ बीज जैसे 846, 951, 134, 926, 773 आदि एवम् इसके अलावा ACH 177 कि बिजाई कर सकते है।
किसानो के अनुसार पिछ्ले सालो की रिपोर्ट में बताया कि पक्की जमीन में किसान अजीत 177 व राशि 773 व 776 का प्रयोग करके अच्छा लाभ कमा सकते है। इसके अलावा भी कई वेराइटी है जिसकी कृषि विभाग सिफारिश कर रहे हैं। जो अपने क्षेत्र के अनुसार बिजाई कर सकते है। इसके अलावा यदि कोई सुझाव या अपने अनुसार आपको बेहतर उत्पादन देने वाली किस्में जिसका पीछे का रिकॉर्ड अच्छा रहा है हमे कॉमेंट करके जरुर बताए ताकि बाकी किसानों तक पहुंचा सके।
ये भी पढ़ें 👉 चना के भाव में 100 से ऊपर की तेजी जानें भविष्य में क्या रहेंगे चना के ताजा भाव तेजी मंदी रिपोर्ट
ये भी पढ़ें 👉 अरंडी का ताजा बाजार भाव तेजी मंदी
सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें