चना MSP 2023,सरसों, सूरजमुखी की सरकारी खरीद हुई घोषित,इतनी खरीद करेगी सरकार
इस सीजन चना MSP 2023, सरसो भाव, सूरजमुखी की सरकारी खरीद की घोषणा कर दी गई है, सरकार द्धारा जल्द ही MSP पर सभी फसलों की खरीद शुरू कर देगी, सरकार ने 2023-24 की सभी फसलों की एमएसपी भी जारी किया है, इसके साथ सभी फसलों की मात्रा को भी निर्धारित किया है.
ये रहेगा चना MSP 2023, देखें सरसों एमएसपी रेट
हरियाणा सरकार ने सरसों के साथ-साथ चना और सूरजमुखी की फसलों की खरीदारी के लिए समर्थन मूल्य (MSP rate 2023) जारी किया है. इसके अलावा खरीद दिनांक व मात्रा को निर्धारित कर दिया है, सरकार के द्वारा सरसों की खरीद 20 मार्च से 1 मई तक की जाएगी, चना की खरीद 1 अप्रैल से 10 मई तक, और सूरजमुखी सीड की खरीद 1 मई से 30 जून तक की जाएगी, जिन किसान भाइयों ने अपना ऑनलाइन फसल पंजीकरण करवाया हुआ है, वह अपनी फसल को इस अवधि के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी रेट पर बेच सकते हैं.
न्युनतम समर्थन मूल्य इस प्रकार रहेगा
सरसों MSP – 5450₹ प्रति क्विंटल
चना MSP- 5335₹ प्रति क्विंटल
सूरजमुखी MSP- 6400₹ प्रति क्विंटल
इस डेट से शुरू होगी सरकारी खरीद
हरियाणा कृषि विभाग ने फसल खरीद की मात्रा को निर्धारित करते हुए अपनी सूची जारी कर दी है, कृषि विभाग के अनुसार इस वर्ष केंद्र से 3. 47 टन सरसों की खरीद की मंजूरी, चना की खरीद 10175 टन की मंजूरी दी गई है, साथ ही जल्द ही सूरजमुखी सीडी की खरीद की मात्रा केंद्र द्वारा जल्द सूचित कर दी जाएगी.
सोशल मीडिया फेसबुक से जुड़े 👉join US here
सोशल ग्रुप व्हाट्सएप से जुड़े 👉join US
ये भी पढ़ें 👉अनाज मंडी भाव, 2023 गेहूं, सरसों, चना, मशहूर सोयाबीन, चावल, मक्का, मोठ मंडी रिपोर्ट
निष्कर्ष: आज हमने जाना चना MSP 2023, सरसों एमएसपी रेट,और सूरजमुखी सीड क्या भाव बिकेगा, न्युनतम समर्थन मूल्य क्या रहेगा, कुल सरकार कीतना खरीद करेगी, ताजा मंडी भाव और खेती बाड़ी से जुड़े सभी पहलू पर वैबसाइट में जानकारी दी जाती है। अतः एक बार जरुर वैबसाइट पर आकर रोजाना ताजा भाव www.mandibazar.com गूगल पर सर्च करे।