Kherli Mandi News : राजस्थान की कृषि उपज मंडी खेरली में नई गेहूं की आवक में काफी बढ़ोतरी हो रही है, खेरली के मंडी सचिव श्री राजेश कर्दम के अनुसार प्रति दिन तकरीबन 15 हजार कट्टे की मंडी में आवक हो रही है। वही आवक में बढ़ोतरी के बावजूद भाव भी अच्छे मिलने से किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं।
Kherli Mandi News। सरसों बंपर आवक के साथ भरपूर भाव
आपको बता दें कि राजस्थान के अलवर जिले की दूसरी सबसे बड़ी A श्रेणी की यह खेरली मंडी है, जहां प्रत्येक वर्ष बंपर सरसों की आवक होती है, अलवर एवं भरतपुर जिले राजस्थान में प्रमुख सरसों उत्पादक जिले है, वही मंडी सचिव का कहना है कि खेरली मंडी में आसपास के क्षेत्र से इस मंडी में किसान सरसों को बिक्री हेतु लेकर आते हैं, किसान सरसों ही नहीं बल्कि अन्य कृषि जिंस भी मंडी में बेचने हेतु लेकर आते हैं।
कृषि उपज मंडी समिति खेरली के मंडी सचिव का कहना है कि मंडी में इस सीजन 2025 में सरसों की प्रति दिन आवक तकरीबन 15 हजार कट्टे तक पहुंच गई है, हालांकि सरसों की फसल में इस समय हल्की नहीं जरूर आ रही है, फिर भी 6 से 8 फीसदी नमी वाली सरसों के औसत मूल्य 5600 से 5700 तक मिल रहे हैं, वही मंडी में सरसों का अधिकतम मूल्य 5950 रूपए तक भाव मिल रहा है।
बंपर आवक से व्यापारी वर्ग में खुशी
सरकार द्वारा 1 महीने बाद सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करेगी, इससे पहले ही पुरानी सरसों प्रति दिन 2 हजार से 3 हजार बोरी तक आ रही है, यानि 12 हजार के करीब अभी से ही नई सरसों की आवक होने लगी है, इससे व्यापारी वर्ग भी काफी खुश नजर आ रहे हैं, उधर अच्छे भाव के चलते किसान भी खुश हैं। वही एक व्यापारी के अनुसार मंडी में आने वाली नई एवं पुरानी सरसों में कोई ज्यादा अंतर नहीं है।
वही कृषि विभाग के अनुसार अबकी बार खेरली परिक्षेत्र में आने वाली 10 ग्रामपंचायत के अंतर्गत 4700 हैक्टेयर भूमि पर इस बार सरसों की बुवाई की गई है, जो पिछले विपणन वर्ष की तुलना में अधिक है। इस बार अनुकूल मौसम के कारण सरसों का उत्पादन भी बेहतर बताया जा रहा है। वही मंडी की और से बिक्री हेतू आने वाले किसानों को सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
Conclusion: किसान साथियों आज हमने जाना kherli Mandi News 08 March 2025 रेट आज के ताजा भाव जिसमें सभी फसलों के भाव की जानकारी आपके साथ सांझा कि सभी प्रकार के फसल भाव सोशल मीडिया एवं अन्य स्रोतों से एकत्रित करके आप तक सरल भाषा में पहुंच गए हैं ताकि समय पर भाव मिल सके । व्यापार अपने विवेक से करें