Soyabean rate today 17 january 2025 : किसान साथियों बीते कुछ दिनों से सोयाबीन की कीमतों में सुस्ती बनी हुई है, उधर बीते दिनों में भाव लगातार कमज़ोर होने की खबर के बीच सरकार द्वारा सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य की खरीदी तारीख भी बढ़ा दी है, अब किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने Msp Rate पर खरीद हेतु 31 जनवरी 2025 तक कर दी गई है, ऐसे में सोयाबीन का भाव आगामी सप्ताह में कैसा रहेगा, एवं अनाज मंडी में सोयाबीन के रेट आज क्या रहें आइए विस्तार से जानते हैं..
Soyabean rate : सोयाबीन तेल की कीमतों में रुकावट
बीते दिन यानी 16 जनवरी को शिकागो सोया तेल के माइनस में होने तथा मांग कमजोर होने के चलते, यहां पर इसके भाव 100 रुपए घटकर 13350 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। वही मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र में मांग कमजोर होने से सोया रिफाइंड के मार्केट रेट 12400/12500 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। आयातकों की बिकवाली से कांदला में इसके भाव 12500 रुपए प्रति कुंतल बोलें गए। स्टाक व मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें ज्यादा घट-बढ़ की संभावना नहीं है। बाज़ार वर्तमान भावों के आसपास रूका रह सकता है।
सोयाबीन के रेट में क्या आएगी तेजी या मंदी रिपोर्ट
उधर मंडियो में सोयाबीन के रेट 16 जनवरी को बढ़ी हुई कीमत पर भी सोयाबीन का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। यही वजह है कि जलगांव में सोयाबीन 4350 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर ही स्थिर बना रहा। हाल ही में इसमें 50 रुपए की तेजी आई थी। अंतर्राष्ट्रीय खाद्य तेल वायदा बाजार में निवेशकों की लिवाली कमजोर पड़ने से शिकागो के सक्रिय तिमाही सोया तेल वायदा में 32 सैंट प्रति पौंड की मंदी आने तथा केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में 4 रिंगिट प्रति टन की नरमी आने की जानकारी मिली। आगामी एक- दो दिनों में हाजिर में सोयाबीन सुस्त ही बना रह सकता है।
अनाज मंडियो में सोयाबीन का भाव 17 जनवरी
इंदौर मंडी
लक्ष्मीनगर सोयाबीन – 3800/4300 रूपए
आवक 2000
छावनी सोयाबीन- 3800/4300 रुपए
आवक -1000 बोरी
छिन्दवाडा मंडी
सोयाबीन-4000/4350 रूपए
रतलाम मंडी
सोयाबीन – 4000/4350-50 मंदा
आवक 1500 बोरी
धार मंडी
सोयाबीन – 4150/4350-25 मंदा
आवक 3000 बोरी
जोबट मंडी
सोयाबीन – 3900 रूपए
अलिराजपुर मंडी
सोयाबीन – 4000 रुपए
वेरावल मंडी
सोयाबीन – 3700/4140 रुपए
आवक 300 बोरी
इंदौर मंडी
सोयाबीन – 4300/4350 रूपए
विदिशा मंडी
सोयाबीन – 3500/4300 रुपए
आवक 1000 बोरी
गदरवाड़ा मंडी
सोयाबीन – 3500/4100 रूपए
आवक 300 बोरी
खुरई मंडी सोयाबीन – 3700/4100 रुपए
आवक 100 बोरी
बीना मंडी
सोयाबीन – 3800/4200 रूपए
आवक 1000 बोरी
अशोकनगर मंडी
सोयाबीन – 4000/4200 रुपए
आवक 2000 बोरी
मन्दसौर मंडी
सोयाबीन – 4000/4300 रूपए
आवक 3000 बोरी
गंजबसौदा मंडी
सोयाबीन – 4200/4300 रूपए
आवक 800 बोरी
वेरावल मंडी
सोयाबीन – 3700/4140 रूपए
आवक 300 बोरी
जालना मंडी
सोयाबीन – 4050/4100 रुपए
बार्शी मंडी
सोयाबीन – 3700/4100 रूपये
आवक 2000 बोरी
दर्यापुर मंडी
सोयाबीन – 3500/4200 रुपए
आवक 3000 बोरी
वाशिम मंडी
सोयाबीन – 4000/4200 रुपए
आवक 3000 बोरी
लातूर मंडी
सोयाबीन – 4100/4400 रुपए
आवक 15,000 बोरी
अकोला मंडी
सोयाबीन – 3700/4150 रूपए
आवक 8000 बोरी
खामगाँव मंडी
सोयाबीन – 3200/4150 रूपए
आवक 6000 बोरी
नागपुर मंडी
सोयाबीन – 3500/4050 रुपए
आवक 1500 बोरी
अमरावती मंडी
सोयाबीन – 3500/4000-50 मंदा
आवक 8000 बोरी
हिंगणघाट मंडी
सोयाबीन – 3500/4110 रुपए
आवक 3000 बोरी
उदगीर मंडी
सोयाबीन – 4100/4160-20 मंदा
आवक 8000 बोरी
नांदेड़ मंडी
सोयाबीन – 4000/4175 रूपये
आवक 300 बोरी
हिंगोली मंडी
सोयाबीन – 3700/4200 रूपए
आवक 1000 बोरी
टीकमगढ़ मंडी
सोयाबीन 3700/4100 रूपए
भारत की सोयाबीन आवक: बोरी ( 100 किलो )
मध्य प्रदेश राज्य आवक 100000 क्विंटल
महाराष्ट्र राज्य आवक 120000 क्विंटल
राजस्थान राज्य आवक 15000 क्विंटल
अन्य राज्य आवक 15000 क्विंटल
कुल आज आवक 250000 क्विंटल
सोयाबीन एवरेज कीमतें इस प्रकार रहे.
मध्य प्रदेश राज्य
सोया मंडी भाव 4000/4325 रुपए
सोया प्लांट रेट 4300/4375 -25 मंदा
महाराष्ट्र राज्य
सोया मंडी भाव 4000/4300 रूपए
सोया प्लांट रेट 4325/4400 -25 मंदा
राजस्थान राज्य
सोया मंडी भाव 4000/4300 रूपए
सोया प्लांट रेट 4300/4325 -25 मंदा ।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 गेहूं में लगातार तेजी के बीच देखे भाव
निष्कर्ष: किसान साथियों आज के इस लेख में हमने आपको बताया soyabean rate क्या रहे, ऐसा ही अन्य कृषि अनाज मंडी में सोयाबीन सरसों मैथी अलसी अरंडी मूंगफली समेत सभी अनाज मंडी भाव वेबसाइट पर चेक करें व्यापार अपने विवेक से करें।