Mp Pashupalan subsidy yojna: पशुपालकों को 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ दे रही है मध्य प्रदेश सरकार, जाने कैसे ले लोन
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालन सब्सिडी योजना के तहत आवेदन मांगे गए है किसान कैसे ले सब्सिडी का लाभ देखे पूरी खबर
Mp Pashupalan subsidy yojna benefits: राज्य सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक सहायता एवं उन्हें मजबूत बनाने हेतु समय-समय पर अनेक प्रकार की सब्सिडी योजनाएं चलाती है। किसानों को खेती के अलावा रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो इसके लिए कई प्रकार के प्रयास जारी है जिसमें से एक किसान मिनी डेरी एवं पशुपालन करके अच्छा लाभ खेती के साथ कर सकते हैं।
सब्सिडी योजना में इस समय किसानों को पशुपालन हेतु 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ देने हेतु आवेदन मांगे गए हैं, इसके लिए किसानों को कौन कौन से कागजात की जरूरत होती है, एवं किस प्रकार सब्सिडी का लाभ ले सकते, इसके अलावा किन किन पशुओं पर सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं, इसके बारे में आज किस लेख में हम आपको बताएंगे, ताकि अधिक से अधिक किसानों को सब्सिडी के माध्यम से लाभ ले सके.
Mp Pashupalan subsidy yojna : पशुपालन पर 50 फीसदी सब्सिडी का लाभ
केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही पशुपालन सब्सिडी योजना के तहत समय समय पर कई प्रकार की लोन एवं सब्सिडी का लाभ दिया जाता है, हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी पशुपालकों हेतु ये स्कीम चलाई गई है, इसके बारे में मध्य प्रदेश सरकार में पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री लखन पटेल ने बताया है कि राज्य की आय की गतिविधियों में पशुपालन का प्रमुख योगदान है। जिसके कारण सरकार द्वारा भी पशुपालकों को सब्सिडी देने का फैसला लिया गया है।
इन पशुओं पर सब्सिडी का मिलेगा लाभ..
मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री लखन पटेल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना सहित कई अन्य विभाग की योजनाओं के तहत इस समय कुक्कुट (मुर्गी पालन), सूअर पालन, बकरी पालन, चारा उत्पादन जैसे अनेक प्रकार के कार्यों हेतु प्रदेश सरकार द्वारा 50 फीसदी तक सब्सिडी का लाभ दे रही है। जिसका लाभ पशुपालन हेतु किसान ले सकते हैं।
चिकित्सा वाहन योजना से होगा पशुपालकों को लाभ
Mp Pashupalan subsidy yojna पशुपालकों को अपनी पशुओं को तुरंत चिकित्सा की सुविधा मिले इसके लिए शुरू की गई चलित पशु चिकित्सा वाहन योजना (chikitsha vahan yojna) से किसानों ने रुचि दिखाई है। और इस योजना में लाभ देने के लिए एक चिकित्सा वाहन 1 लाख पशुओं पर तैनात किया गया है। जिस पर किसानों के द्वारा कॉल सेंटर नंबर 1962 जानकारी पहुंचने पर पशुओं के इलाज के लिए गांव में पहुंच जाता है। मौजूदा समय में राज्य में यह सेवा 406 लाख पशुओं को दिया जा रहा है। वहीं चिकित्सा वाहनों को समुचित रखरखाव के निर्देश मंत्री पटेल के द्वारा दिया गया है और उन्होंने कहा कि पशुपालकों को सुविधा में कोई भी दिक्कत नहीं होना चाहिए।
पशुपालकों को मिलेगा चरी/चारा उत्पादन पर लाभ
प्रदेश के पशुओं के लिए पोषण युक्त आहार मिले, इसके लिए किसानों को चरी/चारा उत्पादन की ओर है लगातार सरकार द्वारा ध्यान दिया जा रहा है। मंत्री लखन पटेल की ओर से बताया गया कि नेपियर घास एवं मक्का की चरी से बनकर तैयार होने वाली साइलेज भूसे के मुकाबले में अधिक पौष्टिक होती है। इस साइलेज की लागत कम होने के साथ-साथ दूध उत्पादन बढ़ाने में भी वृद्धि होता है, इस समय किसानों को 50% अनुदान Mp Pashupalan subsidy yojna पर भी प्रदान किया जा रहा है। ऐसे में किसान कम खर्च के में भी ज्यादा लाभ ले पाएंगे।
बकरी पालन एवं कुक्कड़ पालन हेतु सब्सिडी योजना
Mp Pashupalan subsidy yojna : प्रदेश की किसानों को राष्ट्रीय पशुधन मिशन के माध्यम से शुकर पालन, कुक्कट पालन व बकरी पालन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी योजना में स्व सहायता समूह को भी शामिल किया जाएगा।
मौजूदा समय में कुक्कुट 1 यूनिट में 40 दिया जाता है जो की बढ़कर 100 कुक्कुट देने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया है। वही कड़कनाथ मुर्गों की डिमांड अभी बाजार में अधिक है। उसको देखते हुए किसानों को इसके पालन की ओर जानकारी दिया जाएगा और इसका पालन कर किसान अधिक लाभ प्राप्त कर पाएंगे
पशुओं हेतु गोशाला में मिले सभी सुविधाएं
मध्य प्रदेश में गौशालाओं के चलने और उनकी व्यवस्था को लेकर भी बैठक में चर्चा किया गया और गौशाला में पशुओं हेतु सभी आवश्यक सुविधा सुनिश्चित हो इसका भी आदेश जारी किया गया है और जहां पर बड़ी गौशाला हैं उन पर गोबर गैस संयंत्र लगाने का भी प्लान तैयार किया गया है। ताकि इन गौशाला में इसका भी लाभ मिलपे। वही जो आवारा और पालतू घूमने वाले पशु हैं उनकी पहचान के लिए भी अलग-अलग रंग के टैग के लिए भी बैठक में कहा गया।
ऐसे ले पशुपालक सब्सिडी का लाभ
I. किसान चरी/चारा उत्पादन में नेपियर घास व मक्का का इस्तेमाल से चारों उत्पादन कर 50% सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।
II. किसान को कुक्कुट पालन करने में 50% सब्सिडी, स्व-सहायता समूहों 40 से 100 कुक्कुट तक की यूनिट किया जा सकता है।
III . किसानों को शूकर पालन व बकरी पालन करने पर राष्ट्रीय पशुधन मिशन के माध्यम से सब्सिडी दिया जा रहा है।
IV. किसानों को पशुपालन का कार्य करने पर पशु बीमा का लाभ भी मिलेगा और बीमा दावों को निराकरण जल्द से जल्द करवाने के भी निर्देश दिया है।
पशुपालक सब्सिडी योजना का लाभ लेने हेतू संपर्क सूत्र
Mp Pashupalan subsidy yojna; किसानों को चलित पशु चिकित्सा वाहन सेवा के लाभ के लिए 1962 पर कॉल किया जा सकता है। बता दे कि पशुपालन विभाग की ओर से संचालित होने वाली इस योजनाओं का फायदा उठाने के लिए किसानों को अपने आसपास पशु चिकित्सा केंद्र या फिर संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना होगा। किसान कुक्कुट पालन, चारा उत्पादन पशु बीमा आदि की जानकारी के लिए विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 50 हजार से अधिक 10वीं पास युवाओं के लिए निकली ग्रुप डी पदो पर भर्ती जाने कैसे करे अप्लाई
ये भी पढ़ें 👉 भामाशाह कोटा अनाज मंडी भाव
मंडी बाजार भाव: किसान साथियों वेबसाइट पर हरियाणा राजस्थान पंजाब एमपी यूपी गुजरात महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों की सभी कृषि उपज मंडी समिति भाव के साथ साथ किसानों से जुड़ी योजनाएं वेबसाइट पर जारी की जा रही है, अतः रोजाना सभी प्रकार की जानकारी देखे सकते हैं।