Soybean Mandi Bhav: कृषि उपज मंडी में सोयाबीन का रेट इस मंडी में हुआ 150 रूपए तेज, देखे ताजा मंडी भाव
सोयाबीन अनाज मंडी भाव में तेजी जारी जाने आज के ताजा बाजार भाव क्या रहे
Soybean Mandi Bhav Today 13 December 2024 : किसान साथियों आज सोयाबीन अनाज मंडी भाव में भी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, हालांकि बीते दिन सोयाबीन के रेट में उतार चढ़ाव देखने को मिला था, परंतु आज अच्छी लिवाली के चलते तेजी का माहौल बना रहा, ऐसे में लिए मध्य प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात एवं राजस्थान अनाज मंडियों में सोयाबीन के रेट (soyabean ka bhav) किस प्रकार से रहे…
Soybean Mandi Bhav today : सोयाबीन मंडी भाव ये रहे.
जालना मंडी सोयाबीन न्यूनतम रेट 3850 रुपए एवं अधिकतम रेट 3900 रुपए प्रति क्विंटल
बार्शी मंडी सोयाबीन न्यूनतम रेट 3500 रुपए एवं अधिकतम रेट 4000 रुपए प्रति क्विंटल ओर आवक रही 200 बोरी
लातूर मंडी सोयाबीन न्यूनतम रेट 4000 रुपए एवं अधिकतम रेट 4350 रुपए (सस्ती -50) और आवक रही 50,000 बोरी
नागपुर मंडी सोयाबीन का न्यूनतम रेट 3250 रुपए एवं अधिकतम रेट 4150 रुपए प्रति क्विंटल (तेजी+150) और आवक 1000 बोरी
अमरावती मंडी सोयाबीन का न्यूनतम रेट 3300 रुपए एवं अधिकतम रेट 4000 रुपए प्रति क्विंटल +(तेजी 50) और आवक हुई 7000 बोरी
हिंगणघाट मंडी सोयाबीन का न्यूनतम रेट 3600 रुपए एवं अधिकतम रेट 4185 रुपए प्रति क्विंटल (तेजी+45) और आवक रही 4500 बोरी
उदगीर मंडी सोयाबीन का न्यूनतम रेट 4060 रुपए एवं अधिकतम रेट 4110 रुपए प्रति क्विंटल ( तेजी+40) और आवक रही 7000 बोरी
नांदेड़ मंडी सोयाबीन का न्यूनतम रेट 3800 रुपए एवं अधिकतम रेट 4100 रुपए प्रति क्विंटल और आवक हुआ 500 बोरी
हिंगोली मंडी सोयाबीन का न्यूनतम रेट 3700 रुपए एवं अधिकतम रेट 4200 रुपए प्रति क्विंटल ओर आवक रही 3000 बोरी
इंदौर मंडी सोयाबीन का न्यूनतम रेट 4200 रुपए से अधिकतम रेट 4250 रुपए प्रति क्विंटल (तेजी+50)
उज्जैन मंडी सोयाबीन का न्यूनतम रेट 4000 रुपए एवं अधिकतम रेट 4300 रुपए प्रति क्विंटल (तेजी+50) और आवक रही 5500 बोरी
विदिशा मंडी सोयाबीन का न्यूनतम रेट 3400 रुपए एवं अधिकतम रेट 4200 रुपए प्रति क्विंटल और आवक रही 1200 बोरी
गदरवाड़ा मंडी सोयाबीन का न्यूनतम भाव 3500 रुपए एवं अधिकतम रेट 4000 रुपए प्रति क्विंटल और आवक रही 6000 बोरी
सागर मंडी सोयाबीन न्यूनतम रेट 3600 रुपए से अधिकतम रेट 4100 रुपए प्रति क्विंटल और आवक हुआ 2000 बोरी
खुरई मंडी सोयाबीन न्यूनतम रेट 3800 रुपए से अधिकतम रेट 4200 रुपए प्रति क्विंटल और आवक हुआ 1200 बोरी
बीना मंडी सोयाबीन न्यूनतम रेट 3800 रुपए से अधिकतम रेट 4200 रुपए प्रति क्विंटल और आवक हुआ 3000 बोरी
अशोकनगर मंडी सोयाबीन न्यूनतम रेट 3900 रुपए से अधिकतम रेट 4200 रुपए प्रति क्विंटल और आवक हुआ 300 बोरी
मन्दसौर मंडी सोयाबीन न्यूनतम रेट 3800 रुपए से अधिकतम रेट 4200 रुपए प्रति क्विंटल और आवक हुआ 2000 बोरी
गंजबसौदा मंडी सोयाबीन न्यूनतम रेट 4100 रुपए से अधिकतम रेट 4200 रुपए प्रति क्विंटल और आवक हुआ 1500 बोरी
वेरावल मंडी सोयाबीन न्यूनतम भाव 3875 रुपए से अधिकतम रेट 4100 रुपए प्रति क्विंटल एवं आवक हुआ 1000 बोरी
ये भी पढ़ें 👉 नरमा कपास अनाज मंडी भाव
ये भी पढ़ें 👉 सरसों का आज का भाव
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
मंडी बाजार भाव: किसान साथियों आज के इस लेख में हम सोयाबीन कृषि उपज मंडी समितियां के भाव के साथ-साथ सोया प्लांट रेट किस प्रकार से रहे इसके बारे में विस्तृत जानकारी आपके साथ सांझा की, ऐसे ही अन्य कृषि उपज मंडी भाव एवं मंडी रिपोर्ट के लिए वेबसाइट पर एक बार जरूर चेक करें व्यापार अपने विवेक से करें।