Soya price: मंडियो में सोयाबीन में हल्की मंदी, सोया तेल में गिरावट, जाने क्या रहेगा भविष्य में सोयाबीन रेट
Soybean rate: अनाज मंडी में सोयाबीन एवं सोयाबीन तेल की कीमतों में आशिक मंदी का दौर
Soya price future: किसान साथियों बीते दिन सोमवार को सोयाबीन मंडी भाव एवं सोया तेल की कीमतों में आशिक गिरावट देखने को मिली। कमजोर मांग एवं लिवाली के चलते 25 से 30 रुपए प्रति क्विंटल कमजोर बोले जा रहे हैं, ऐसे में आइए जानते हैं सोयाबीन भाव क्या रहने की संभवाना है
Soya price market news: सोयाबीन तेजी मंदी
वैवाहिक सीजन में खाद्य तेल की सीमित मांग देखने को मिल रही है। इस बीच विदेशी खाद्य तेल (soya oil) बाजारों में कमजोरी देखी जा रही है। इससे स्थानीय थोक बाजार में तेल कीमतों में आंशिक नरमी रही।
सोयाबीन तेल इंदौर आंशिक घटकर 1275-1280 रुपये प्रति दस किलो रह गया। केएलसी 62 माइनस पर कारोबार करती देखी गई।
सीबाट बीते सप्ताह के आखिर में रिकवर हुआ था। इससे भारतीय बाजार में सोया तेल के दाम की गिरावट भी सीमित रही है।
अभी आइल काम्प्लेक्स में सोया तेल सबसे सस्ता होने के कारण आकर्षित कर रहा है। पाम तेल का मार्केट भी पाजिटिव बना हुआ है।
सर्दियों में तेल की खपत कम हो जाती है। देश में सोयाबीन के हाजिर दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 10-15 प्रतिशत कमजोर रहने की वजह सोयाबीन की आवक कम होने के बावजूद भी दाम टूटते जा रहे हैं।
सोमवार को सोयाबीन में 20-25 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। मंडी में सरसों मीडियम 5800-5850, एवरेज़ 5500-5600 सोयाबीन 4250-4300 रुपये प्रति क्विंटल तक बोला गया।
सोयाबीन प्लांट भाव इस प्रकार रहे
प्लांट सोयाबीन भाव इंदौरः अवि उज्जैन 4350, बैतूल सतना 4400, बैतूल 4410 धानुका नीमच 4350, धीरेंद्र नीमच 4370, दिव्य ज्योति पचोर 4265 गुजरात-अंबुजा मंदसौर 4310, हरिओम मंदसौर 4360 आइडिया-लक्ष्मी, देवास 4325, केपी निवाड़ी 4335, कृति (कास्ता) देवास 4340 मित्तल सोया देवास 4350, नीमच प्रोटीन 4350, पतंजलि फूड 4280, प्रकाश पीथमपुर 4365, प्रेस्टीज ग्रुप देवास 4350, रामा धरमपुरी 4280, राम जानकी देवास 4320 आरएच सिवनी 4500, महेश शिप्रा 4360, सूर्या मंदसौर 4350, वर्धमान अंबिका कालापीपल 4300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 गेहूं भाव में आ सकती है 100 रूपए तक तेजी, धान चावल में कुछ दिन मंदे का दौर, जाने भविष्य में क्या रहेंगे भाव
ये भी पढ़ें 👉 ओला द्वारा Gig+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की हुई लांचिंग, मात्र 49999 रुपए में 10 हजार की डाउन पेमेंट में ले आय घर, 157 km देगी रेंज
ये भी पढ़ें 👉 Top powerful tractor: भारत में ये है 75 HP से कम के सबसे दमदार ट्रैक्टर, जाने कीमत एवं खासियत
ये भी पढ़ें 👉 Cow farming subsidy: प्रदेश सरकार दे रही है गाय पालन पर 30 हजार रूपये प्रति किसान, मुख्यमंत्री ने की घोषणा
ये भी पढ़ें 👉 अनाज मंडी में गेहूं 50 रूपए का उछाल देखे मंडी भाव एवं फ्लोर मिल रेट
ये भी पढ़ें 👉 Paddy Rate: अनाज मंडी में धान 1121 एवं बासमती के भाव क्या रहे, जाने 1718, 1509, सुगंधा शरबती ताज भाव
ये भी पढ़ें 👉 सरसों मंडी भाव एवं प्लांट रेट, जाने आज का सरसों तेल का रेट हरियाणा राजस्थान पंजाब एमपी यूपी गुजरात की अनाज मंडी में सरसों भाव
मंडी बाजार भाव: soya price: किसान साथियों आज के इस लेख में हमने जाना सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट, ऐसे ही ताजा बाजार भाव एवं तेजी मंदी रिपोर्ट के लिए वेबसाइट पर जाकर चेक करें। व्यापार अपने विवेक से करें।