गेहूं भाव में आ सकती है 100 रूपए तक तेजी, धान चावल में कुछ दिन मंदे का दौर, जाने भविष्य में क्या रहेंगे भाव
हाल ही में जारी मंडी बाजार एक्सपर्ट के मुताबिक गेहूं में भारी तेजी आ सकती है जबकि चावल एवं धान में कुछ दिन हल्की मंदी रह सकती है।
Wheat Rate future price: लगातार भारी मांग एवं प्राइवेट कंपनियों द्वारा गेहूं भाव की बंपर खरीद करने के कारण गेहूं रेट में भारी तेजी देखने को मिली है, दूसरी ओर चावल की कीमतों में हालांकि हल्की मंदी आई, भविष्य में गेहूं का भाव क्या रह सकता है एवं चावल/धान के भाव बढेंगे या घटेंगे आज के इस लेख में जानेंगे..
गेहूं भाव में आ सकती हैं 100 रूपए की तेजी
बीते माह के अंतिम सप्ताह में मंडियो में प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों द्वारा गेहूं ऊंचे भाव में प्रतिस्पर्धात्मक खरीद पहले ही कर लिये जाने के कारण उत्पादक एवं वितरक मंडियों में गेहूं का स्टॉक ज्यादा बचा हुआ है।
हालांकि बीते साल की अपेक्षा 5 लाख मीट्रिक टन के करीब गेहूं की खरीद(Wheat purchase) सरकार द्वारा अधिक की गई है, लेकिन यह खरीद कई योजनाओं में वितरण को देखते हुए काफी नहीं है। बीते 3 दिन पहले तक मुनाफा वसूली बिकवाली से गेहूं के भाव 170 रुपए घटकर 3020/3030 रुपए प्रति कुंतल रह गए हैं
परंतु बाद में गेहूं की आवक एवं आपूर्ति न मिलने से छलांग लगाकर 3140/3150 रुपए भाव हो गए। सरकार द्वारा खुले बाजार में गेहूं की बिक्री नहीं किए जाने से इसके भाव 100 रुपए और बढ़ सकते हैं, ऐसे में समय समय पर गेहूं की बिक्री करते रहने की सलाह दी जाती हैं।
चावल एवं धान वर्तमान में टेंपरेरी मंदा , भविष्य में आ सकती है तेजी
बीते 3 दिन पहले खरीफ सीजन के बारीक धान की आवक हरियाणा पंजाब में दो-तीन दिनों से बढ़ गई है, जिस कारण भाव थोड़ा नीचे चल रहे हैं। अभी धान की आवक जिस हिसाब से बढ़नी चाहिए, उस हिसाब से नहीं हो रही है। जिस कारण से राइस मिलों को मिलिंग पड़ता काफी महंगा हो जाने से बारीक चावल के भाव आगे चलकर बढ़ सकते हैं।
गत दो माह पहले बासमती प्रजाति के चावल पर मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस हटा दी गई थी। अतः पहले की अपेक्षा निर्यात में समर्थन मिल रहा है। हरियाणा के मंडियों मे 1509 धान दो दिनों में घटकर 3000/3050 रुपए रह गया है, पंजाब की मंडियों में धान 3050/3100 रुपए के बीच 1509 पर जाति के चल रहे हैं। नरेला राई नजफगढ़ मंडी में भी धान की आवक दो लाख बोरी है।
खरीफ सीजन के धान के दबाव के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ऊंचे भाव चावल के होने से अभी बाजार और घट सकता है। इस बार राइस मिलों एवं चावल के कारोबारियों के लिए वर्तमान भाव के स्टॉक लाभदायक रहेगा। व्यापार अपने विवेक को ध्यान में रखते हुए करे।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 Lpg Gas prices: मार्केट में गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी, जाने अपने शहर में क्या होंगे नए रेट