Salary/DA/HRA hike in RAJ : प्रदेश कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, महंगाई भत्ता एवं हाउस अलाउंस में बढ़ोतरी, 1 दिसंबर से लागू

Salary/DA/HRA hike in RAJ news: प्रदेश के कर्मचारियों हेतु इस समय बड़ी खुशखबरी मिल रही है, हाल ही में प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ता और हाउस अलाउंस में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है, यह बढ़ती दर 1 दिसंबर 2024 से प्रदेश के कर्मचारियों हेतु लागू होगी। इससे प्रदेश के सभी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा एवं सभी की सैलरी 1 दिसंबर से बढ़ जाएगी।

Salary/DA/HRA hike in RAJ  : महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी

आपको बता दें कि प्रदेश के सभी कर्मचारियों को आगामी माह यानी 1 दिसंबर से सैलरी में अबकी बार 3% डीए (Dearness allowance) की वृद्धि के साथ जारी की जाएगी, इसके अलावा 1 दिसंबर से मकान किराया भत्ता (House allowance) में वृद्धि होकर आने वाली है। यानी इस बार 1 दिसंबर से सैलरी में काफी वृद्धि होने वाली है।

बात दें कि राज्य सरकार के द्वारा बीते महीने की 24 अक्टूबर के दिन केंद्र सरकार के द्वारा बढ़ाए गए थे उसके बाद से प्रदेश के कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते में 3% का बढ़ोतरी किया गया। राजस्थान प्रदेश में पहले प्रदेश के कर्मचारी को महंगाई भत्ता यानी डीए (DA) 50% मिल रहा था एवं अब इसमें तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी होने के चलते अब महंगाई भत्ता 53% हो जाएगा।

प्रदेश कर्मचारियों के लिए बढ़ाया गया DA को एक जुलाई से ही मिलेगा। इसके लिए वित्त विभाग के द्वारा एक आदेश जारी किया गया। जिसमें पिछले 4 महीने जुलाई, अगस्त, सितंबर व अक्टूबर का डीए पीएफ में जोड़ दिया जाएगा। इसके अलावा जो नवंबर महीने का डीए है उसका दिसंबर महीने की सैलरी में दिया जाने वाला है, एवं नवंबर महीने की सैलरी 1 दिसंबर 2024 को मिलेगा।

HRA में बढ़ोतरी के बाद हुआ 10% और 20%

प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मकान किराए भत्ते यानी एचआरए में भी वृद्धि की गई थी। बता दे कि कर्मचारियों की बढ़ाए गए महंगाई भत्ते में 50% अधिक होने से वित्त विभाग के नियमानुसार HRA में भी वृद्धि की गई है।

इसके संबंध में वित्त विभाग की ओर से 30 अक्टूबर को आदेश जारी किया गया, जिसमें HRA में बढ़ोतरी अब शहरों की श्रेणी के मुताबिक 10 फीसदी और 20 फीसदी 1 नवंबर से लागू होगा। इस प्रकार से दिसंबर महीने में मिलने वाला वेतन के साथ HRA जुड़कर आएगा।

प्रदेश के कर्मचारियों को दिसंबर महीने में मिलने वाली सैलरी में दोनों ही भत्तों में हुई वृद्धि का फायदा मिलने वाला है। जिसमें डीए और एचआरए का पैसा बढ़कर राज्य कर्मचारीयों को प्राप्त होने वाला है।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें 👉 कोटा कृषि उपज मंडी समिति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *