गेहूं का भाव कब बढ़ेगा, गेहूं में तेजी कब आयेगी,Gehun Ka Bhav Today, गेहूं मंडी भाव 2023
गेहूं का भाव कब बढ़ेगा: गेहूं इस समय आवक अपने सीज़न के पीक पर आ चुकी है, ऐसे मे किसानों के सामने बड़ा सवाल खड़े हो रहे हैं की गेहूं को कब बेचे,(wheat price ) गेहूं का भाव कब बढ़ेगा, गेहूं का भाव बढ़ेगा या नहीं, गेहूं का भाव कब तक बढ़ सकता है, गेहूं का भाव कब बढ़ेगा 2023,Gehun Ka Bhav, आदि कई प्रशन है जो आम बात है, ऐसे में आज हम जानेंगे किस प्रकार से रह सकते है गेहूं/कनक के भाव।
गेहूं का भाव कब बढ़ेगा/गेहूं मंडी भाव
किसान साथियों गेहूं की आवक हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि सभी मंडियों में बढ़ गई है, लेकिन सरकारी व व्यापारी दोनों ही खरीद जोरों पर चलने से बाजार में अभी तेजी-मंदी की गुंजाइश बहुत कम है क्योंकि सरकारी खरीद के चलते भाव सामान्य हो गए हैं।
गेहूं का भाव बढ़ेगा या नहीं/wheat rate
बीते 2 दिनों से बाजार में हल्का सुधार देखने को मिला था। यहां 2285-2290 रुपए पर व्यापार हुए हैं तथा उत्पादक मंडियों में भाव ऊंचे होने से सरकारी धर्म कांटों पर गेहूं कम पहुंच रहा है, जिससे अभी तक केंद्रीय पूल में गेहूं की खरीद 41.65 लाख टन के करीब हुई है . जो गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 18 फीसदी कम बताई जा रही है. गत 3 दिन के अंतराल और खरीद सरकारी धर्म काटों कुछ बढ़ी है।
गेहूं में तेजी कब आयेगी/Gehu Ka Bhav
गेहूं की लगातर हो रही govt खरीद के चलते सामान्य ही चल रहे हैं एवम् प्राईवेट एजैंसी भी उसी भाव में खरीदकर अपना लाभ ले रहे हैं, ऐसे में जबतक सरकार खरीद कर रही है गोरतलब है कि उतने दिन भाव में कोई बदलाव देखने को मिलना मुस्किल है, जैसे ही आवक का दबाव कम होगा, दुसरी और सरकारी कांटो पर खरीद कम होगी भाव में तेजी देखने को मिलनी लाजमी है।
ये भी पढ़ें 👉तुवर भाव भविष्य,चना मंडी भाव भविष्य,मसूर मूंग मोठ ग्वार गम साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2023
ये भी पढ़ें 👉Top soybean variety 2023: ये सोयाबीन की उन्नत किस्में जो देती है बंपर पैदावार
व्हाट्सएप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें