UPI यूजर्स के लिए कल से बदल जाएंगे पेमेंट के 2 नियम, जाने क्या क्या होंगे google pay, phonePe एवं paytm यूजर्स को बेनिफिट्स
1 नवंबर से होंगे पेमेंट करने के नियम मै बदलाव जाने क्या होगा लाभ
UPI पेमेंट्स सिस्टम में कल यानि 1 नवंबर से RBI द्वारा 2 बड़े बदलाव करने जा रही है, इन बदलाव के चलते google pay, phonePe एवं paytm जैसी प्लेटफॉर्म के लिए काफी सहूलियत होगी, सबसे अधिक बेनिफिट्स upi lite यूजर्स को होने वाला है, इस खबर में जानिए क्या क्या उपयोगकर्ताओं को लाभ मिलेगा।
UPI lite पेमेंट सिस्टम में कल से बदलाव
दरअसल कल 1 नवंबर से upi payment system का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं हेतु UPI lite पेमेंट सिस्टम में 2 बड़े बदलाव होने वाले हैं। इन बड़े बदलाव के चलते पेमेंट एक्सपीरियंस और बेहतर होगा। हालांकि इसके चलते बड़ा पेमेंट करने वाले लोगों को तो इंपैक्ट नहीं होगा क्योंकि यह छोटी पेमेंट करने वाले लोगों हेतु खास रहेगा ओर आसानी से pay कर पाएंगे।
उक्त खबर के मुताबिक UPI lite के नए नियम अनुसार ट्रांजेक्शन लिमिट में बढ़ोतरी के साथ साथ ऑटो टॉप अप जैसे खास फीचर्स जोड़ दिए जाएंगे। इस नियम के अनुसार अब ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ाने की प्रक्रिया कल यानि 1 नवंबर से शुरू की जाएगी।
UPI पेमेंट्स सिस्टम में बदलाव हेतु RBI का नया फेसला
भारत में यूपीआई (unified payment system) पेमेंट सिस्टम के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कुछ नियम बनाए जाते हैं, ऐसे में आरबीआई द्वारा हाल ही में यूपीआई पेमेंट सिस्टम के बारे में बड़ा ऐलान किया है, जिसके अनुसार पेमेंट सिस्टम में अब नया फीचर ऑटो टॉप अप जोड़ा गया है जिसके कारण आसानी से यूजर पेमेंट कर सकते हैं। RBI द्वारा यह सुविधा सिर्फ UUPI lite यूजर्स को मिलेगी। अब यूजर्स पहले की तुलना में अधिक पैसे का लेनदेन आसानी से कर सकते हैं।
नए नियम से कितना होगा यूजर्स को बेनिफिट्स
अभी तक upi lite पेमेंट सिस्टम से सिर्फ 500 रूपये मात्र पेमेंट की लिमिट थी जिसको बढ़ाकर 1000 रुपए करने जा रही है। दूसरी ओर वॉलेट की लिमिट 2000 रुपए थी जिसको भी अब बढ़ाकर 5000 रुपए तक किया जा रहा है। वही ऑटो टॉप अप फीचर्स का यह फायदा होगा कि जब वॉलेट में तय अमाउंट से पैसे कम होते है तब ऑटोमैटिक ही जोड़े गए अकाउंट से पैसे वॉलेट में ऐड हो जाएंगे
इस upi lite पेमेंट सिस्टम को NPCI के मुताबिक 31 अक्टूबर 2024 तक यूजर्स ऑटो टॉप अप फीचर्स इनेबल कर सकते हैं, जिसके बाद यह पेमेंट सिस्टम 1 नवंबर 2024 से एक्टिव हो जाएगा एवं इसका लाभ ले सकेंगे।
व्हाट्सएप चैनल 👉 ज्वॉइन करें
ये भी पढ़ें 👉 Samsung के स्मार्टफोन दीपावली पर मिल रहे किफायती दाम में, 5000 MAH बैटरी और 50 मेगापिक्सल कैमरा