तुवर भाव भविष्य,चना मंडी भाव भविष्य,मसूर मूंग मोठ ग्वार गम विनोला खल तूर साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2023
साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट: नमस्कार साथियों आज हम जानेंगे साप्ताहिक तूर तेजी मंदी रिपोर्ट, तुवर भाव भविष्य,चना भाव भविष्य रिपोर्ट 2023,चना का भाव क्या रहेगा, तुवर में तेजी कब आएगी, अरंडी तेल भाव (castor oil) में तेजी या मंदी,ग्वार गम भाव भविष्य 2023,मसूर मंडी भाव तेजी मंदी आदि की जानकारी आपके साथ सांझा करेंगे।
साप्ताहिक तूर तेजी मंदी रिपोर्ट/ तुवर भाव भविष्य
तुवरके बारे में वास्तविकता यह है कि इस समय तुवर की आवक में कमी आ गई है इसलिए जैसे ही चेन्नई, दिल्ली कारोबारी भाव घटाकर मांगने लगते हैं। तो लेमन तुवर मिलने मुश्किल हो जा रही है, ऊपर के भाव से पिछले एक महीने में 400 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट देखी जा रही है, लेकिन अब नीचे वाले भाव में पड़ते के अभाव से माल मिलना मुश्किल हो गया है। घरेलू फसलों का दबाव किसी भी मंडी में नहीं बन पा रहा है, इन परिस्थितियों में 8375- 8400 रुपए प्रति क्विंटल का घर टूटना मुश्किल लग रहा है।
अरंडी तेल (castor oil) तेजी मंदी भाव भविष्य
अरंडी तेल की ग्राहकी कमजोर होने से कारण अरंडी तेल के भाव 100 रुपए घटकर 13400- 13500 रुपए प्रति क्विंटल रह गये, गुजरात की मंडियों में कास्टर ऑयल के भाव 12900 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। राजस्थान की मंडियों में मांग घटने के चलते अरंडी के भाव ( castor seed price) की कीमतों में मंदे का रुख बना हुआ है, सप्लाई व मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें और मंदे की संभावना नहीं है बाजार सीमित उतार चढाव के बीच घूमता रह सकता है।
ग्वार गम भाव भविष्य 2023:
गम पाउडर निर्माताओं की मांग निकलने तथा घटे भाव पर बिकवाली घटने से जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 11300- 11400 रुपए प्रति क्विंटल पर टिके रहे, ग्वार गम मिलों की मांग से ग्वार की कीमतों में मजबूती रही। सटोरियों की लिवाली से ग्वार गम वायदा में तेजी रही। हाल ही में आई गिरावट देखते हुए आने वाले दिनों में ग्वार गम में घटने की संभावना नही है, ग्राहकी निकलते ही बाजार बढ़ जाएगा।
बिनौला खल भाव भविष्य:
पशु आहार वालों की मांग घटने से आपूर्ति बढ़ने होने से बिनौला खल के भाव 50 रुपए घटकर 3100/3300 रुपए प्रति कुंतल गए। पंजाब की मंडियों में बिनौला खल के भाव दोनों 3550/3600 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। भटिंडा मंडी में बिकवाली कमजोर होने से बिनौला की कीमतें पूर्व स्तर पर टिकी रही। बिनौले में मजबूती का रुख होने एवं मांग को देखते हुए इसमें तेजी की संभावना नहीं है।
चना भाव भविष्य रिपोर्ट 2023/चना का भाव क्या रहेगा
हम मानते हैं कि काबली चने की आपूर्ति एमपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश चारों प्रमुख उत्पादक राज्यों में अनुकूल नहीं है, लेकिन बाजारों में ग्राहकी का भारी सन्नाटा होने से 100- 200 रुपए क्वालिटी अनुसार माल घटाकर ही मिल रहे हैं। यहां महाराष्ट्र के एवरेज माल 7800 रुपए में बिक रहा है। इंडियन मैक्सिको भी बिना छना हुआ 9800 से 10000 रुपए के बीच बिक रहा है। वर्तमान भाव में रिस्क तो नहीं है, लेकिन अभी तेजी आने में समय लगेगा ।
मोठ भाव साप्ताहिक रिपोर्ट
चालू माह के अंतराल में मोठ 250/300 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट पर यहां 6800/6850 रुपए प्रति क्विंटल का व्यापार हो रहा है। इसमें भी धोया बनाने वाली मिलें कम खरीद रही है, क्योंकि मूंग के भाव काफी टूट गए हैं। राजस्थान की मंडियों में नमकीन भुजिया बनाने वाली कंपनियां भी माल लेने से पीछे हट गई हैं, उन परिस्थितियों में बाजार अभी कुछ दिन दबे रहने के आसार हैं। वर्तमान भाव पर एक बार मुनाफा ले जाना लाभदायक रहेगा, क्योंकि कारोबारियों एवं स्टॉकिस्टों के पास बहुत नीचे भाव की मोठ लगी हुई है।
उड़द मंडी भाव तेजी मंदी
हम मानते हैं कि सरकार का प्रेशर उड़द की तेजी को रोकने के लिए बना हुआ है, लेकिन उड़द का स्टॉक किसी भी मंडियों में नहीं है तथा वर्तमान में बर्मा से आयात करने पर काफी महंगी पड़ रही है। आयातक नये सौदे भी कम कर रहे हैं। चेन्नई में भी ज्यादा माल नहीं है, इ परिस्थितियों में बाजार 8400 रुपए प्रति क्विंटल एसक्यू क्वालिटी का टूटना मुश्किल लग रहा है। एफएक्यू भी 7725/7750 रुपए पर टिकी हुई है। माल की कमी से अभी ज्यादा घटने वाली बात नहीं है, क्योंकि नई फसल कोई निकट भविष्य में आने वाली नहीं है। केवल देश में खपत रंगूनी उड़द से होनी है।
मसूर मंडी भाव तेजी मंदी
हालांकि मसूर का दबाव बहुत ज्यादा उत्पादक मंडियों में नहीं है, लेकिन अन्य दलहनों की बिक्री ठप पड़ जाने से मसूर दाल की मिलिंग करने वाले भी कारोबारी माल कम खरीद रहे हैं। दूसरी ओर बीनागंज, भोपाल लाइन में किसानी माल की थोड़ी आवक बढ़ जाने से वहां से बिकवाली का प्रेशर बन गया है। यही कारण है कि पिछले चार-पांच दिनों के अंतराल 200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट मसूर में आ गई है, लेकिन अब यहां बाजार आकर ठहर जाएगा। वर्तमान में 5950 रुपए की बिल्टी में मसूर लाभ दे जाएगी, क्योंकि विदेशी मटर जो 200/250 रुपए नीचे बिक रही थी, वह 50 रुपए ऊपर बिक रही है।
ये भी पढ़ें 👉 नरमा कपास की टॉप किस्में
यह भी पढ़ें 👉 सोयाबीन की टॉप किस्में
यह भी पढ़ें 👉 सोना चांदी भाव
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें
निष्कर्ष : साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट : आज हमने जाना चना का भाव बढ़ेगा या नहीं, तूर मार्केट रेट किस प्रकार से चल रहे हैं। तुवर भाव भविष्य, चना का भाव क्या रहेगा,मसूर तेजी मंदी रिपोर्ट, ग्वार गम, मुंग मोठ बिनोला खल रेट की तेजी मंदी रिपोर्ट।