Gold silver price today

Gold rate: सोना 80 से ऊपर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, चांदी में भी 3600 का उछाल, जानें सोना चांदी रेट

Aaj Ka Sone ka bhav :- आज के सोने चांदी के लेटेस्ट बाजार भाव , देखे क्या रहे प्रति 10 ग्राम सोने के भाव

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Gold rate today 19 October 2024 : आज 19 2024 को घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 500 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है, वही चांदी की कीमतों में भी 3600 रूपए प्रति किलो तक तेज हुई है, ऐसे में Gold price Today (भारतीय बाजार) में सोने एवम् चांदी (silver Rate Today) की कीमतें किस प्रकार कारोबार कर रहा है, जानेंगे 14 से 24 कैरेट सोना और प्रति किलो चांदी के दाम, आईए जानते हैं सोना चांदी के लेटेस्ट रेट आज क्या रहे।

व्हाट्सएप ग्रुप 👉 ज्वॉइन करें

Today Gold rate in India 2024 | सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

Gold price: दिवाली का त्यौहार नजदीक आ रहा है, ऐसे में सोने एवं चांदी की कीमतों में भारी तेजी देखने को मिल रही है, सोने की कीमतों में आज तकरीबन 500 रूपए तक सोने की कीमतें तेज हुई हैं, यानि तेजी के साथ सोना 80 हजार के आंकड़े को छूने के साथ ही अपने ऑल टाइम हाई को पार कर गया।

वही स्टैंडर्ड सोना सर्राफा बाजार में 82 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम में दीपावली के दौरान पार कर सकता है, चांदी भी अपने ऑल टाइम हाई से ऊपर चली गई है, चांदी की कीमतों में 3600 रूपए से अधिक तेजी देखने को मिल रही है। रिफाइन की गई चांदी की कीमतों की बात करे तो इस समय 98500 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गई।

क्या सोने चांदी की कीमतों में ओर बढ़त देखने को मिलेगी।

Gold and silver price future : सोने की उठा पटक को देखते हुए जयपुर सर्राफा एसोसिएशन के सदस्य पंकज सोनी का कहना है कि इस समय कीमती धातुओं में निवेश बढ़ा है, वही इस समय विवाह एवं त्योहारी सीजन भी आ गया है, जिसके कारण रोजाना सोने चांदी के दाम में बढ़ोतरी हो रही है। दिवाली के आसपास सोना 82 हजार एवं चांदी एक लाख रुपए को छू सकती हैं।

 

Ibja के मुताबिक आज का सोने का भाव क्या है..

इंडियन बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक सोने की कीमतों की बात करें तो 24 कैरट सोना 77410 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, इससे एक सप्ताह पहले यानी 12 अक्टूबर को सोने के रेट 75623 रुपए तक थे, यानि एक सप्ताह में सोने में 1787 रुपए की तेजी आई, वही चांदी में भी एक सप्ताह में 2320 रुपए तेजी के साथ 92283 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गई, इससे पहले इसका रेट 89963 रूपए पर था।

नोट: यह रेट बगैर टैक्स के होता है, टैक्स बाद में ऐड किया जाता है।

प्रमुख 4 महानगरों में सोने की कीमतें

दिल्ली में 24 कैरट सोना रेट 79140 रुपए/10 ग्राम

मुंबई में 24 कैरट सोना रेट 78990 रुपए/10 ग्राम

कोलकाता में 24 कैरट सोना भाव 78990 रुपए/10 ग्राम

चेन्नई में 24 कैरट सोना भाव 78990 रुपए/10 ग्राम

व्हाट्सएप ग्रुप 👉 ज्वॉइन करें

ये भी पढ़ें 👉 कॉटन में तेजी से नरमा कपास अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचा जानें ताजा बाजार भाव

किस प्रकार मापा जाता है कितना शुद्ध है सोना

Gold purity megerment: सोने की शुद्धता के लिए सरकार द्वारा नियम बनाए गए हैं जिसके तहत आप सोने की शुद्धता माप सकते हैं तो चलिए जानते हैं सोने की शुद्धता किस प्रकार मापी जाती है ।

* 24 कैरेट सोना 99.9 फीसदी शुद्ध
* 23 कैरेट सोना 95.8 फीसदी शुद्ध
* 22 कैरेट सोना 91.6 फीसदी शुद्ध
* 21 कैरेट सोना 87.5 फीसदी शुद्ध
* 18 कैरेट सोना 75 फीसदी शुद्ध
* 17 कैरेट सोना 70.8 फीसदी शुद्ध
* 14 कैरेट सोना 58.5 फीसदी शुद्ध
* 9 कैरेट सोना 37.5 फीसदी शुद्ध

Conclusion: today gold rate साथियों आज का सोने के रेट एवम् चांदी (gold rate today) की लेटेस्ट जानकारी ibja (indian bulian association) की रिपोर्ट के हिसाब से आप तक पहुंचाई गई है, व्यापर करने से पहले एक बार मार्किट से जरुर पता करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button