तेजी-मंदी

सोयाबीन सप्ताहिक रिपोर्ट: तेल मिलों की मांग से निचले स्तर से 400 रूपए तेजी, जानें क्या सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे या होंगे कम

क्या सोयाबीन का भाव बढ़ेगा या घटेगा, जानेंगे सोयाबीन भाव भविष्य 2024, एवम् तेजी मंदी रिपोर्ट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

सोयाबीन सप्ताहिक रिपोर्ट 2024 :- किसान साथियों साल 2024 में खरीफ सीजन की प्रमुख तिलहन फसल सोयाबीन की नई आवक मंडियो में आने लगी है, वही आगामी 15 दिनों में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान की मंडियो में और आवक में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, ऐसे में इस लेख में हम सोयाबीन का भाव भविष्य 2024 में क्या रहने की संभवाना है, विस्तार से जानेंगे..

सोयाबीन सप्ताहिक रिपोर्ट 2024 :-

बीते सप्ताह की सुरुवात सोमवार का भाव महाराष्ट्र के सोलापुर में 4930 रुपये प्रति क्विंटल पर खुला था एवम् शनिवार शाम को इसके रेट 4910 रुपये पर बंद हुआ। यानि पिछले एक सप्ताह के दौरान सोयाबीन में मांग न रहने से -20 रूपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुई, सोयमील से समर्थन ना मिलने के कारण सोयबीन की तेजी पर लगाम लगा।

बिंदुवार जानें सोयाबीन तेजी मंदी का कारण:-

1. भारत सरकार द्वारा खाद्य तेलों के इम्पोर्ट में ड्यूटी में बढ़ोतरी से सोयाबीन पर कोई खास असर नहीं।
2. सोयाबीन की नयी फसल तैयार है ऐसे में किसान भाव को लेकर चिंता में है।
2ले. कई संगठनों ने सरकार से सोयामील के निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए इंसेंटिव प्रोग्राम शुरु करने का निवेदन किया है।
4. अमेरिका में इस वर्ष रिकॉर्ड सोयबीन उत्पादन का अनुमान है वहीं ब्राजील और अर्जेंटीना भी बुवाई बढ़ा सकते हैं।
5. ऐसे में भारतीय सोयमील को इन देशों से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी जिससे निर्यात प्रदर्शन कमजोर रह सकता है।
6. अगस्त महीने में भारत का सोयमील निर्यात जुलाई की तुलना में 20% गिरकर 1.56 लाख टन रह गया।

सोयाबीन उत्पादन बढ़ने के आसार:-

भारत में सोयाबीन का उत्पादन (soybean production) भी इस वर्ष बढ़ने का अनुमान है लेकिन हाल में हुई बारिश से कुछ नुकसान की भी रिपोर्ट मिल रहीं है। हर वर्ष औसतन 3-5% फसल मौसम के चलते खराब हो ही जाता, जिसको देखते हुए उत्पादन में पिछले वर्ष के बराबर रहने की सम्भावना।

निचले स्तर से सोयाबीन 400 रूपए तेज:-

सोया तेल (soya oil) में तेजी और मीलों की मांग निकलने से अब तक निचले स्तरों से सोयाबीन में 400 रुपये/क्विंटल की तेजी आ चुकी है। ड्यूटी बढ़ने के बाद तेलों में सेंटीमेंट मजबूत बने रहने से सोयाबीन में बड़ी गिरावट की सम्भावना बेहद कम। वहीं आगे की तेजी के लिए सोया तेल के साथ अब सोयमील का भी समर्थन जरुरी।

मौजूदा स्तरों से सोयमील में भी बड़ी गिरावट की उम्मीद कम।तेलों की मजबूती और सोयमील में मंदी का कम जोखिम को देखते हुए सोयाबीन में आगे मजबूती बनी रहेगी। महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट 5000 के अपने रेजिस्टेंस पर अटक रहा है जिसके ऊपर निकलने पर ही आगे की तेजी देखने को मिलेगी।

कहा होता है सबसे अधिक सोयाबीन :-

भारत सोयाबीन का प्रमुख उत्पादक देश है, इसके उत्पादक राज्यों की बात करें तो, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात एवम् राजस्थान माने जाते हैं, इसके अलावा अन्य राज्यों में 36गढ़, आंध्र प्रदेश, एवम् कर्नाटक, बिहार अन्य राज्य है जहां सोयाबीन की पैदावार होती है।

ये भी पढ़ें 👉 कृषि उपज मंडी धान का भाव

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

निष्कर्ष:- सोयाबीन सप्ताहिक रिपोर्ट :- किसान साथियों सोयाबीन गेहूं काबुली चना तुवर और इमली देसी चना मूंग मोगर दाल उड़द दाल चना दाल आदि के ताजा भाव एवं तेजी मंदी रिपोर्ट के साथ आपके साथ सांझा की रोजाना ताजा अनाज मंडी भाव एवं तेजी मंदी रिपोर्ट के लिए वेबसाइट पर एक बार विजिट जरूर करें सभी प्रकार के फसल भाव आप तक अनेक स्त्रोतों से एकत्रित करके पहुंचाए गए हैं अतः व्यापार अपने विवेक से करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button