Rajasthan mansoon news: राजस्थान में आगामी 7 दिन जमकर बारिश का अलर्ट, इस साल सामान्य से अधिक होगी बर्षा।
Rajasthan mansoon news : मौसम विभाग जयपुर के अनुसार 2 एवम् 3 जुलाई के प्रदेश के जोधपुर, बाड़मेर एवम् जैसेलमेर जिले के छोड़कर प्रदेश के अन्य जिलों में मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वही प्रदेश में 4 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, राजस्थान में भारी बारिश होगी, वही आगामी 5 जुलाई को प्रदेश के करौली, अलवर, दौसा, झुंझनू, चुरु एवम् सीकर में येलो अलर्ट जारी किया है।
Rajasthan mansoon news update । राजस्थान मौसम अपडेट
मौसम विभाग की ताज़ा अपडेट के अनुसार हरियाणा दिल्ली एवं राजस्थान में साइक्लोनिक सरकुलेशन बन गया है, जिसके चलते आगामी दिनों मैं प्रदेश के सीकर भरतपुर झुंझनू अलवर हनुमानगढ़ चुरु में लगातार बारिश देखने को मिलेगी। वही बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जयपुर हनुमानगढ़ चुरु सीकर धौलपुर अलवर टौंक दौसा, झुंझनू बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। यहां सबसे अधिक बारिश हनुमानगढ़ के कस्बा भादरा के पास डूंगराना में 77 mm की बारिश हुई।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुमान के मुताबिक इस बार सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान लगाया है, बीते 1 सप्ताह में प्रदेश के 32 जिलो में मानसून की इंट्री हो चुकी है, मानसून आगे बढ़ते हुए श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ चुरु एवम् बीकानेर की ओर पहुंच गया जिसके चलते यहां जमकर बारिश हुई। हालांकि जयपुर एवं भरतपुर संभाग में अनुमान से कम बर्षा हुई है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
यह भी पढ़ें 👉 आज के सरसों के ताज़ा बाजार भाव