Gold Reserve: दुनियां में सबसे अधिक सोने वाले देशों की लिस्ट, जानें भारत के पास कीतना है सोना
Top Gold Reserve in world: किसी भी देश की आर्थिक स्थिति सोने के रिज़र्व को देखकर आंकी जाती है, यानि जितना अधिक सोना जिस देश के पास होगा वह देश उतना ही अमीर माना जाता है, अन्य करेंसी की बजाय सोना स्टेबल करेंसी मानी जाती है, ऐसे में प्रत्येक देश सोने के रिजर्व पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं, दूसरी ओर कुछ सालों में सोने की कीमतों में जबरदस्त इज़ाफा भी देखने को मिल रहा है, यानि सोने में इन्वेस्टमेंट फायदे का सौदा साबित हो रहा है, ऐसे में आज़ के लेख में हम सोने के भंडारण के मामले में टॉप देशों की लिस्ट के बारे में बात करेंगे।
Top Gold Reserve country in the World
इस समय Gold Reserve दुनिया के अलग अलग देशों ने अपने सोने के रिज़र्व को भर रखा है क्योंकि प्रत्येक देश अपनी आर्थिक स्थिति को सुनिश्चित करने में सोने के भंडारण को अहम मान रहे हैं, इस समय ग्लोबल मार्केट में आर्थिक स्थिति यानि economy में अनिश्चितता बनी हुई है, जिसके चलते सभी देश गोल्ड रिज़र्व को प्राथमिकता दे रहे हैं, क्योंकि gold सबसे stable currency मानी जाती है।
दुनिया भर में 19 वी शताब्दी मे गोल्ड की मांग यानि economy का अहम हिस्सा बनने लग चुकी थी, यानी गोल्ड स्टैंडर्ड का अहम हिस्सा बन गया, वही 1970 के दशक में इसके (Gold Standard) को आधिकारिक तौर पर त्याग दिया गया था, परंतु सोने की मांग एवम् भंडारण हेतु लगातर सरकार द्वारा प्रयास जारी रहे, यानि किसी भी प्रकार की गिरावट देखने को नहीं मिली। वही इस समय दुनियाभर में economy की अनिश्चितता को देखते हुए फिर से सोने की मांग बढ़ गई है। ऐसे में जिस देश के पास अधिक सोने के भंडारण होंगे वह उतना ही मजबूत देश आर्थिक रूप से माना जाएगा, ऐसे में संपूर्ण लिस्ट में हम जानेंगे।
इन देशों के पास है इतना सोना
सोने के भंडारण की बात करें तो सबसे अधिक सोना अमेरिका के पास है जो अन्य देशों से काफी आगे है, अमेरिका के खजाने में इस समय तकरीबन 8133 टन सोना है वहीं दूसरे नंबर पर सोने के खजाने के रूप में जर्मनी का स्थान आता है जिसके केंद्रीय बैंक में 3367 टन सोना जमा है यानी यह अमेरिका से कम है वहीं तीसरे स्थान पर इटली का स्थान आता है जिसके पास 2452 तक सोना जमा है, वहीं फ्रांस के बाद सोना 2436.06 टन , रूस के पास 2333 टन एवं चीन के पास तकरीबन 2192 टन सोना , एवम् स्विट्जरलैंड के पास इस समय 1040 तक सोना जमा है।
भारत के पास इतना है सोने का भंडारण
How much India gold reserve : सबसे अधिक सोना खरीदने के मामले में भारत एवम् चीन अन्य देशों की तुलना में आगे रहे हैं, वही खपत के लिहाज से पहला स्थान चीन का आता है, यानी चीन में सोना की खपत होती है, दूसरे नंबर पर भारत का स्थान आता है, वही सोने के भंडारण के मामले में भारत टॉप सोने के भंडारण मे शामिल हैं, इस समय भारत के पास गोल्ड रिजर्व 801 टन है जो नंबर के अनुसार 9वे स्थान पर आता है।
व्हाट्सऐप ग्रुप 👉 ज्वाइन करें