अरंडी भाव 2023: जानें अरंडी मंडी भाव (Castor Seed rate) ओर तेजी मंदी रिपोर्ट, NCDEX कैस्टर सीड वायदा
अरंडी भाव 2023, साथियों आज हम जानेंगे अरंडी मंडी भाव तेजी मंदी रिपोर्ट,castor seed price, एनसीडीईएक्स कैस्टर सीड वायदा बाजार भाव भविष्य में क्या रह सकते हैं और कितनी तेजी बन सकती है। अरंडी का भाव राजस्थान गुजरात समेत अन्य मंडियों में किस प्रकार से चल रहे हैं।
अरंडी भाव 2023 तेजी मंदी रिपोर्ट
पिछले दिनों SEA द्वारा जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक 6 अप्रैल को गुजरात में अरंडी के भाव 6150 रुपए प्रति क्विंटल, 31 मार्च को 7500 रुपए प्रति क्विंटल, 6 मार्च को 6540 रुपए थे, यानी के ऊपर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते माह में अरंडी के भाव में 15.2% व बीते 1 सप्ताह में सप्ताह से 18% तक घट गए। अरंडी की आवक का दबाव बनने एवम् इसी मांग कमजोर रहने के चलते लगातार कैस्टर सीड में गिरावट बनी रही।
अरंडी तेल समीक्षा/Castor oil seed
बजारों में पेंट निर्माताओं की मांग से अरंडी तेल के भाव 13400/13500 रुपए प्रति क्विंटल पर टिके रहे। गुजरात की मंडियों में इसके भाव 12900 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। राजस्थान की मंडियों में मांग घटने से अरंडी की कीमतों में मंदे का रुख रहा। हाल ही में आई गिरावट देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें और मंदे की संभावना नहीं है। बाजार 100/200 रुपए के उतार-चढ़ाव के बीच में घूमता रह सकता है।
NCDEX Castor Seed वायदा भाव
कैस्टर वायदा बाजार एनसीडीईएक्स अप्रैल के अनुसार 6222 रुपए जो पिछले कारोबारी दिन से ₹25 गिरावट के साथ खुला, जबकि मई वायदा वायदा कीमतों में 6290 रुपए के साथ खुला जो 18 रुपए कमज़ोर रहा। वही बंद वायदा अरंडी मार्केट में भी गिरावट के साथ बंद हुआ, ऐसे में लगातार गिरावट जारी हैं।
अरंडी का भाव/castor seed price
कीमत 20 किलो में
पाटन – 1210/1230 रुपए आवक 17000
विसनगर – 1215/1235 रुपए, आवक 6000
सिद्धपुर- 1210/1240 रुपए, आवक 3000)
मेहसाना- 1215/1225 रुपए 2500
माणसा- 1225/1240 रुपए 2500
विजापुर- 1200/1254 रुपए 1065
कडी- 1200/1217 रूपए 1345
कलोल- 1205/1223 रुपए 1600
कुकरवाड़ा- 1215/1235 रुपए 500
हारिज – 1210/1231 रुपए 7000
बेचाराजी- 1205/1220 रूपये 3500
डीसा- 1225/1245 रुपए 1200
लाखनी- 1220/1232 रुपए 700
धानेरा- 1210/1230 रुपए 1100
पालनपुर- 1215/1225 रूपए 5000
दियोदर- 1220/1231 रुपए 800
भीलड़ी- 1226/1237 रूपए 800
थारा- 1210/1225 रुपए 3000
थारड- 1210/1220 रुपए 5500
भाभर- 1215/1230 रूपए 10000
नेनावा- 1215/1228 रूपए 2000
पिलूडा- 1220/1230 रूपए 500
राधनपुर- 1210/1220 रुपए 8000
पांथावाडा- 1210/1235 रुपए 1500)
गुंदरी – 1220/1230 रूपये 800
जूनागढ़- 1250/1255 रुपए
जगाना- 1245 रुपए
अडानी – 1235 रुपए
कांडला एग्रो – 1235 रुपए
डिवेल- 1265/1267 रुपए.
ये भी पढ़ें 👉 चना, तुवर, मसूर तेजी मंदी
ये भी पढ़ें 👉 सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट
व्हाट्सएप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें
निष्कर्ष: आज हमने जाना अरंडी भाव भविष्य 2023 में किस प्रकार से रहेगें। भविष्य में कैस्टर सीड वायदा भाव, अरंडी मार्केट रेट। एवम् NCDEX Castor Seed वायदा भाव भविष्य में किस प्रकार से रहे। व्यापार अपने विवेक से करें