बीते सप्ताह में सरसों का भाव 50 रुपए तक मजबूत, जानें सरसों मंडी भाव भविष्य में क्या रहने का है अनुमान। 2024
सरसों का भाव सप्ताहिक रिपोर्ट 2024 : बीते सप्ताह सुरुवात सोमवार जयपुर सरसों (mustard price) 5325/5400 रुपये पर खुला था। ओर शनिवार शाम 5450 रुपये पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान सरसो में मांग बनी रहने से +50 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ, ख़राब मौसम से फसल को नुकसान की खबरों से सरसो और सरसो तेल में बीते सप्ताह आयी मजबूती। ऐसे में जानते हैं सरसों मंडी भाव भविष्य 2024 में क्या रहने की संभावना है।
सरसों का भाव 2024 तेजी मंदी रिपोर्ट।
एमपी और राजस्थान, हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिसके चलते कई जिलों में सरसो की फसल को नुकसान हुआ, अनुमान के मुताबिक बारिश और शुरुआती अनुमान ओलावृष्टि से कुल उत्पादन में औसतन 3-5% की गिरावट आ सकती है, वही इस वर्ष 100 लाख हेक्टेयर से ज्यादा में हुई है सरसो की बुवाई हुई है, भारत में सरसो की यील्ड का औसत लगभग 1213 किलो/हेक्टेयर निकलता है। औसतन यील्ड और कुल बुवाई से उत्पादन 121.72 लाख टन के करीब होने का अनुमान है।
इसमें मौसम से हुए नुकसान के 3-5% को निकालें तो कुल उत्पादन 115 लाख टन पर सिमट सकता है।उत्पादन में बढ़ोतरी और 13.5 लाख टन कैरीं फॉरवर्ड स्टॉक को मिलाकर कुल स्टॉक पिछले वर्ष से काफी अधिक रहेगा। फ़िलहाल मंडियों में सरसो के भाव एमएसपी से काफी निचे चल रहे हैं। ऐसे में किसान की बिकवाली के प्रति रुझान और सरकार की खरीदारी पर सरसो की तेजी मंदी निर्भर ,फिलहाल मौसम खराब होने से आवक अगले 1-2 सप्ताह कमजोर रहेगी।
भविष्य में सरसों का भाव क्या रहेगा
मौसम खुलने पर सरसो की आवक 13-15 लाख बोरी तक पहुंचने का अनुमान है जिससे सरसो की तेजी टिकाऊँ नजर नहीं आती।जयपुर कंडीशन सरसो में 5900-6000 के करीब से गिरावट की राय देते आ रहा है। सरसो की सप्लाई डिमांड और वैश्विक बाजार में अन्य फसलों के उत्पादन, तेलों की डिमांड को देखते हुए सरसो में अभी भी 300-350 रुपये की गिरावट को जोखिम नजर आ रहा है। सरसो में अपने लक्ष्य 5000-5050 (जयपुर) पर अभी भी कायम है यदि सरकार जल्द खरीदारी नहीं शुरू करती है।
ये भी पढ़ें 👉E Kshatipurti Portal : फसल खराबा हेतू मुवावजा हेतू पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हुए शुरु, 10 मार्च से पहले करे आवदेन
ये भी पढ़ें 👉रोटावेटर सब्सिडी योजना: किसानों को रोटावेटर की खरीद पर मिल रही है 50% सब्सिडी, इस प्रकार ले इसका लाभ
Whats app ग्रुप में जुड़े 👇
सरसों अनाज मंडी भाव 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
गेहूं कपास एवम् धान 👉 यहां क्लिक करें
योजना एवम् खेती बाड़ी 👉 यहां क्लिक करें
हरियाणा राजस्थान मंडी भाव 👉 यहाँ क्लिक करें
मध्य प्रदेश मंडी भाव 👉 यहाँ क्लिक करें
निष्कर्ष: mustard Rate Today । आज का सरसों का भाव, (sarso Ka Bhav 2024) सभी मंडियो के जाने। रोजाना आज का धान मंडी भाव देखे एवम् तेजी मंदी रिपोर्ट के लिए वेबसाइट पर एक बार विजिट जरूर करें यहां पर हो जाना सभी प्रकार की फसलों के भाव अपडेट किए जाते हैं व्यापार करते समय अपने विवेक का प्रयोग करें क्योंकि समय-समय पर भाव बदलते रहते हैं अतः मंडी समिति से एक बार जरूर चेक कर ले