हाल ही में ओलावृष्टि से सरसों,गेहूं फसल खराबा हेतु 5 मार्च से पहले करें गिरदावरी, डिप्टी स्पीकर का आदेश, जानें पूरी ख़बर
हाल ही में हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से हरियाणा की तकरीबन 25 से अधिक गांव में सरसों की आगे की फसल एवं गेहूं में काफी नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है इसको लेकर हरियाणा के डिप्टी स्पीकर श्री रणवीर गंगवार ने अधिकारियों को 5 मार्च से पहले गिरदावरी करके फसल खराब होने का आकलन का आदेश जारी किया है।
पिछले दिनों हरियाणा के कई हिस्सों में ओलावृष्टि बारिश से सरसों की अगाती बुवाई में काफी नुकसान देखने को मिला है इसके बारे में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव श्री दिलबाग हुड्डा ने बताया कि हिसार के तकरीबन 25 से अधिक गांव में इन प्रश्नों को नुकसान हुआ है आकलन के अनुसार इस जिले के 25 गांव में आगे की सरसों एवं गेहूं में 40 से 90 फ़ीसदी तक नुकसान हुआ है वही सबसे अधिक नुकसान की बात करें तो अगाती सरसों को हुआ है एवं फलिया झड़ चुकी है जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है।
पसंद नुकसान के बारे में राज्यसभा की प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन 26 गांव में गेहूं और सरसों की फसल को ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है, इसके बारे में बताया कि वीरवार को तलवंडी राणा, पायल, शहड़वा मात्र श्याम, तलवंडी रूक्का, मिंगनी खेड़ा समेट गांव के किसानों ने लघु सचिवालय में जाकर प्रदर्शन किया, इस दौरान किसान अपने साथ खराब हुई फसलों को लेकर भी पहुंचे जो राज्य अधिकारी को दिखाए थे इसके बाद डिप्टी स्पीकर द्वारा तुरंत एक्शन दिए जाने की बात कही।
इसके बाद हिसार में डिप्टी स्पीकर श्री रणवीर सिंह मंगवा द्वारा फसल खराबी के आकलन हेतु राजस्व अधिकारियों को विशेष गिरदावरी करने की आदेश दिए, उन्होंने फोन पर पटवारीओ की ड्यूटी हेतु लगाने के लिए डीसी उत्तम सिंह से बात की एवं 5 मार्च तक यह कार्य पूरा करने हेतु आदेश दिए, उन्होंने कहा कि फसल नुकसान की भरपाई किसानों को जल्द ही की जाए, यह भी सुनिश्चित किया जाए एवं राजस्व अधिकारियों की ड्यूटी खराब हुई फसल का आकलन जल्द किया जाए ताकि समय पर किसानों को फसल खराब होने पर मुवावजा दिया जा सके ।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें