Mustard Rate: सरसों भाव में क्या है तेजी की उम्मीद या बेचकर निकलने में है फायदा, जानें साप्ताहिक तेजी मंदी 2024
Mustard Rate Today: नमस्कार किसान साथियों एवम् व्यापारी भाईयों इस समय सरसों के भाव में लगातार पिछले 2 से 3 महीनों मै उतार चढ़ाव देखने को मिला है जहां एक दिन भाव में 50 से 100 रुपए प्रति क्विंटल तक तेज होते हैं तो अगले दिन इतने रूपए की ही गिरावट आ जाती है, ऐसे में किसान एवम् व्यापरी भाई सरसों के भाव को लेकर असमंजस में पड़ गए हैं कि इस समय सरसों बेचे या फ़िर रोक कर रखे । इसी को लेकर आज की तेजी मंदी रिपोर्ट आपके साथ सांझा करेंगे…
Mustard Rate Today। सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट
किसान साथियों पिछले सप्ताह जयपुर में कंडीशन सरसों के भाव सोमवार को जहां 5625 प्रति कुंतल पर खुले थे वही सप्ताह के अंतिम कारोबार दिन यानी शनिवार शाम को सरसों के भाव₹5600 प्रति कुंतल पर बंद हुए यानी पिछले एक सप्ताह में सरसों के भाव (Mustard Rate) ₹25 प्रति कुंतल तक मंदिर हो गए इसका प्रमुख कारण सरसों की फसल नजदीक आ गई है, यानि अगले 15 से 20 दिनों में सरसों की मंदिरों में आवक होने लगेगी जिससे सरसों पर दबाव बनता नजर आ रहा है ।
वही मिल डिलीवरी में भी सरसों के भाव में ₹100 प्रति कुंतल तक गिरावट दर्ज की गई है इस समय सरसों की आवक घटी जरूर है लेकिन नजदीक आती फसल के कारण अधिक दबाव देखने को मिल रहा है उधर सरकार ने नाफेड में भी सरसों की बिकवाली बढ़ा दी है, घटे भाव पर नाफेड की बिकवाली से एक सप्ताह में सरसों पर दबाव देखने को मिला।
हालांकि नाफेड की ऊंची बोली एवं मिल में घाटे भाव पर मांग के चलते सप्ताह के अंत में mustard Rate में कुछ रिकवरी जरूर देखने को मिली, वही सरसों खल की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली जबकि तेल के भाव लगभग स्थिर बने हुए हैं। भविष्य में सरसों के अधिक उत्पादन को देखते हुए सरसों कल एक्सपोर्ट केशव देवी काफी नीचे हो रहे हैं फारवर्ड में कल किले वाली अभी भी कमजोर बनी हुई है और जो बोली आ रही है वह भी काफी कम है वही मिल भी सरसों की फॉरवर्ड बोली सपोर्ट भाव से 200 से 250 रुपए निचे बोल रहे हैं
सोया तेल में नमी एवं सरसों तेल के भाव में शित्रता के चलते सोया तेल और सरसों तेल के बीच अंतर 12 रुपए प्रति किलो बना हुआ है दूसरी और सरकार भी रियायती दरों पर खाद्य तेल (edible oil) के आयात की अवधि को 1 साल तक आगे बढ़ा दिया है।
सरसों के भाव बढ़ेंगे या नहीं?
भविष्य में सरसों के भाव क्या रहेंगे (mustard Rate) इसके बारे में व्यापारी इस समय अच्छी कीमतों को लेकर आप बने हुए हैं क्योंकि उन्हें आशा है कि सरकार शायद इंपोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी कर दे जिसे सीजन के शुरुआत में क्रशिंग बढ़े। हालांकि अनुमान के अनुसार सरसों का भाव फिलहाल सीमित दायरे में बने रहने की संभावना है। जिस तरह से फॉरवर्ड के सौदे हो रहे हैं,उसको देख टिकाऊ तेजी की उम्मीद कम है, 15 फरवरी के बाद सरसो की आवक का प्रेशर बढ़ने से सरसो की कीमतें (mustard Rate) अपने सपोर्ट से निचे फिसलकर 400 -450 रुपये तक टूटने की संभावना है ।
शुभ संदेश:- मंडी बाजार वेबसाईट के एडमिनिस्ट्रेशन एवम् संपूर्ण टीम की ओर से देश के तमाम लोगों को राम प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हार्दिक शुभकामनाएं, सभी की जिंदगी में श्री राम खुशियां लाए। देशवासियों से खास अपील सभी अपने घरों में राम के नाम का दीपक 🪔🪔🪔🪔🪔 जरुर जलाए 🙏🙏🙏 एवम् 22 जनवरी 2024 को दीवाली से पहले दीवाली जैसा माहोल बनाए। बोले जय जय जय श्री राम 🪔🙏🙏🙏🙏
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें👉Mahila Samman Saving scheme: इस स्कीम में 2 सालों तक थोड़े थोड़े पैसे जमा करके बनाए लाखों पैसे
ये भी पढ़ें👉electricity Bill: किसानों के लिए खुशखबरी, 200 यूनिट तक बिजली बिल पर सरचार्ज होगा माफ, 10 करोड़ को मिलेगा लाभ
ये भी पढ़ें👉बीते सप्ताह सोने के रेट में 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 62000 के करीब, चांदी में 1 हजार की गिरावट
मंडी बाजार भाव के व्हाट्सऐप चैनल फॉलो करें 👉 दवाएं