रबी सीजन 2024 में फसलों को MSP Rate पर बेचने हेतु मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण की अंतिम तिथि फिर बढ़ाई गई
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजिकरण : रबी सीजन 2024 में MSP Rate पर फसलों को बेचने हेतू किसानों को फसल पंजीकरण के लिए हरियाणा ने पोर्टल ओपन किया है, एवम् किसान साथी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 से पहले करवा सकते है।
रबी सीजन 2024 में फसलों को MSP Rate पर बेचने हेतु मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण की अंतिम तिथि में बदलाव
मेरी फसल मेरा ब्यौरा (Meri Fasal Mera Bayora) के तहत रबी सीजन का फसल पंजीकरण की अंतिम तिथि में बदलाव कर दिया गया है, इससे पहले 15 जनवरी 2024 को MSP Rate पर फसल बेचने हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि तय की गई थी, जिसमे किसान अपनी रबी सीजन की फसलों का ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते थे, परंतु एक बार फिर से msp rate पर अपनी फसल बेचने हेतु अंतिम तिथि आगे बढ़ाकर 31 जनवरी 2024 कर दी गई है, जिससे किसान साथी अपनी फसल का ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है ।
व्हाट्सअप चैनल फॉलो करें 👉 यहां क्लिक करें
कृषि विभाग के अनुसार उन्हे किसानों से अनेक प्रकार की फसल पंजीकरण न होने के बारे में रिपोर्ट आ रही थी, एवम् अनेक किसान पंजीकरण से वंचित रह गए, जिसमें प्रमुख कारण साईट में दिक्कत बताया जा रहा था, इसी की ध्यान में रखते हुए किसानो को मेरी फसल मेरा ब्यौरा में 31 जनवरी 2024 तक का समय ऑनलाइन पंजीकरण करने हेतु दिया गया है।
ये हैं मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर फसल पंजीकरण की अंतिम तिथि
हरियाणा कृषि विभाग ने सरकारी मंडी में अपनी फसल बेचने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है, किसान साथी अधिकारिक वेबसाइट के पोर्टल पर जाकर रबी सीजन 2024 में अपनी फसल msp price पर बेचने हेतू आवेदन कर पाएंगे। इस पोर्टल के द्वारा किसान को फसलों के पंजीकरण सहित मंडी में बेचने की प्रक्रिया में सहायक होगा। किसान साथी मेरी फसल मेरा ब्योरा पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 तक करवा सकते है, यह आवेदन रबी सीजन की फसलों के लिए है, आवेदन करने के लिए किसान साथी कृषि विभाग हरियाणा के निर्देशो की पालना करें।
रबी सीजन 2024 फसल पंजीकरण हेतू प्रमुख दस्तावेज
रबी सीजन 2024 हेतु मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत फसल पंजीकरण के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज तैयार करके जुड़े हुए पोर्टल पर आवदेन कर सकते है, इसके लिए किसानो के पास उनका आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र (Family id) उनका मोबाइल नंबर, बैंक खाता बुक, एवम् जमीन की नकल (फर्द) जिसमें किला नंबर एवम् मुरबे की पुरी जानकारी हो, आदि दस्तावेज जरुरी होंगे।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा हेतू ये किसान होंगे पात्र एवम् लाभ
इस योजना का लाभ उन किसानों को दिया जाएगा जो हरियाणा का मूल निवासी हो, एवम् उनकी भूमि हरियाणा राज्य मै पड़ती हो, इसके अलावा हरियाणा का प्रत्येक किसान जिसकी जमीन हरियाणा राज्य की सीमा में आती है, किसान हरियाणा का हो एवम् मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाता है उसको अपनी फसल MSP Rate पर बेचने की सुविधा मिलेंगी, इसके तहत हरियाणा का प्रत्येक रबी सीजन की सभी प्रकार की फसल का पंजीकरण करवा सकते है,
मेरी फसल मेरा ब्यौरा क्या है?
Meri Fasal Mera Bayora ! मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई एक पोर्टल है जिसके माध्यम से किसान अपनी सभी फसलों का पंजीकरण ऑनलाइन करवा सकते है, एवम् अपनी फसलों को MSP Rate पर अपनी सभी फसलों को सरकारी मंडियो में बेच सकते है, यानी सरकार खुद मंडियो में एमएसपी रेट पर खरीद करेगी, किसानों से मेरी फसल मेरा ब्योरा के माध्यम से पुरी पारदर्शिता के साथ एमएसपी रेट (न्युनतम समर्थन मूल्य) पर सीधे किसानों से खरीफ करेगी। इसके चलते मिडल मैन यानी बिचोलियो से छुटकारा मिलेगा।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा के लिए यहां करें आवदेन
कृषि विभाग हरियाणा सरकार द्वारा संचालित Meri Fasal Mera Bayora के तहत ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं, इसके लिए किसान साथी अपने नजदीकी सीएससी केंद्र ( CSC) पर जाकर करवा सकते है, या फिर ऑनलाइन आवेदन का पोर्टल https://fasal.haryana.gov.in/ पर पंजीकरण करवा सकते है,इसके अलावा यदि किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो, हेल्पलाइन नंबर 18001802060 एवम् फोन नंबर -0172 2571553 पर कर सकते है या ई मेल आईडी- hsamb.helpdesk@gmail.com पर मेल भेज सकते है।
खेती बाड़ी व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉Jio, एयरटेल को टक्कर देने के लिए आ गया पतंजलि का सिम कार्ड, 1 साल मिलेगा सबकुछ फ्री
ये भी पढ़ें 👉सरसों का भाव 2024 में क्या रहेगा, कितनी तेजी मंदी की उम्मीद जानें साप्ताहिक सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट
Conclusion:- किसान साथियों मंडी बाजार भाव वेबसाईट खेती बाड़ी, मंडी भाव, सोना चांदी, वायदा बाजार भाव, ताजा किसान योजनाएं, खेल, मनोरंजन एवम् इससे संबंधित अनेक जानकारी समय समय पर किसानों हेतू प्रकाशित करती है, रोजाना ताजा जानकारी के लिए अब मंडी बाजार भाव के व्हाट्सऐप चैनल 👈 पर जुड़ सकते है . इसके अलावा टेलीग्राम ग्रुप 👈से भी जुड़ सकते है,हमारे द्वारा संपूर्ण जानकारी अनेक प्लेटफार्म एवम् गहन अध्ययन करके सरल भाषा में आप तक पहुंचाई जाति है ।
ताकी आम लोगों को जल्दी एवम् स्टिक जानकारी आपके पास पहूंच सके, एवम् किसान भाई इसका समय पर लाभ ले सके। इसी प्रकार के प्रयास हमारा आगे भी रहेगा ताकी आप इसका लाभ ले सके, किसान साथी अन्य किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो हमे सुझाव दे ताकी बेहतर परिणाम सभी को मिले एवम् हम आगे भी सुधार कर सके