भारत सरकार द्वारा असंगठित श्रमिकों के राष्ट्रीय डाटाबेस संग्रहण हेतु ‘ई-श्रम पोर्टल’ का किया गया सुभारंभ जानें पुरी प्रक्रिया

हाल ही में श्रम व रोजगार मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा के असंगठित श्रमिकों के राष्ट्रीय डाटाबेस संग्रहण हेतु ‘ई-श्रम पोर्टल’ की शुरुवात की गई है, पंजीकरण हेतू पात्र व्यक्ति पोर्टल पर जाकर, CSC केंद्र या फ़िर ई मित्र के माध्यम से पंजीकरण करवा पाएंगे।

 

सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए

हाल ही में हनुमानगढ जिले के जिला श्रम कल्याण अधिकारी श्री अमरचन्द लहरी द्वारा जानकारी देते हुए कहा है कि ई-श्रम पोर्टल पर भवन निर्माण से संबंधित श्रमिक, खेतिहर श्रमिक, घरेलू कामगार, ओटो रिक्शा चालक एवम् अन्य ड्राइवर, नरेगा श्रमिक, आशा वर्कर, ईंट भट्टा कर्मकार, स्ट्रीट वेण्डर, छोटे स्वनियोजित दुकानदार (जो आयकर दाता/ई.एस.आई./एन.पी.एस का सदस्य न हो) आदि व्यक्ति इससे संबंधित है एवम् जिनकी उम्र 16 से 59 साल के बीच वाले अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

इसके जिला श्रम कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया है कि उक्त श्रमिक प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंदर भी अंशदान राशि जमा करवाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। ई-श्रम पोर्टल में पंजीकरण करवाने वाले लोगों को सरकार द्वारा सामाजिक एवम् आर्थिक कल्याण की योजना चलाने की संभावना है।

 

उन्होने कहा है कि जिसने अभी तक इस योजना के लाभ हेतू आवेदन नहीं किया है वो जल्दी से जल्दी पोर्टल पर पंजीकरण करवा ले ताकि योजना का लाभ ले पाए, इसके अतिरिक्त यदि आप अधिक जानकारी चाहते हैं तो जिला श्रम कार्यालय हनुमानगढ़ से सम्पर्क कर सकते है ।।

इन कागजातो की होगी आवश्यकता

ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण हेतू लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन हेतू कुछ जरुरी कागजात की आवश्यकता होगी, उनको पुरा करके एवम् ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इसके लिए आधार कार्ड, आधार नंबर से लिंक मोबाइल, एवम् जिनकी आयु 11.01.1964 से 10.02. 2008 के बीच यानि 59 वर्ष पुरी कर चुके हो उनका आईडी प्रूफ आदि की जरूरत होगी।

यहां करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन हेतु 16 से 59 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र अभ्यर्थी सभी कागजात लेकर csc केंद्र या ई मित्र पोर्टल पर करवा सकते है, इसके ऑफिशियल वैबसाइट पर जाकर पंजीकरण 👉 https://register.eshram.gov.in/#/user/self पर ओपन कर सकते है एवम् आवदेन कर सकते है।

 

ये भी पढ़ें👉गेहूं की पैदावार में वृद्धि हेतू करें, प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर का इस्तेमाल, जानें कैसे और कब करें

 

ये भी पढ़ें👉ठंड की वजह से दुधारू पशुओं से दूध उत्पादन में कमी, NDRI की बचने के ये बताए उपाय

 

ये भी पढ़ें👉विदेशों में सकारात्मक रुख एवम् तेल मिलों में मांग के चलते सरसों में उछाल, जानें सरसों मंडी भाव तेजी मंदी रिपोर्ट

 

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

Scroll to Top