ग्वार गम में 200 रुपए चना मै 100 रुपए एवम् ग्वार भाव में जबर्दस्त उछाल जारी, आज का सिवानी मंडी भाव
सिवानी मंडी भाव today 2023:- आज का सिवानी मंडी भाव 25 दिसंबर 2023: नमस्कार साथियों आज का सिवानी अनाज मंडी भाव (Siwani mandi bhav today), किस तरह से रहे जानेंगे, आज कृषि उपज मंडी सिवानी प्रमुख अनाज सरसों चना ग्वार नरमा कपास गेहूं तिल बाजरा मुंग मोठ तारामीरा जौ आदि के मंडी भाव।
आज का सिवानी मंडी भाव | सिवानी मंडी भाव today 2023
कृषि उपज मंडी सिवानी अनाज मंडी में आज ग्वार का भाव 50 रुपए की तेजी के अधिकतम भाव 5350 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया, जबकि ग्वार गम 200 रुपए की तेजी के साथ 11100 रुपए, चना का भाव 100 रुपए तेजी के साथ 5900 रू पर कारोबार कर रहा है। अन्य अनाज के भाव नीचे दिए जा रहे हैं।
आगे बढने से पहले ये जरूर पढ़े 👉गेहूं एमएसपी रेट पर 575 रुपए का बोनस, गेहूं की खरीद 2700 रुपए में 4 लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य
Siwani Mandi rate today। सिवानी अनाज मंडी भाव
ग्वार का भाव 5350 रुपए प्रति क्विंटल 50 रुपए तेजी
गम का भाव 11100 रुपए प्रति क्विंटल 200 रुपए तेजी
चना का भाव 5900 रुपए प्रति क्विंटल 100 रुपए तेजी
मुंग का भाव 7900 रुपए प्रति क्विंटल
मोठ का भाव 6200 रुपए प्रति क्विंटल
सरसों 34 लैब 4700 रुपए प्रति क्विंटल
सरसों 36 लैब 4850 रुपए प्रति क्विंटल 50 रुपए मंदी
सरसो 40 लैब 5350 रुपए प्रति क्विंटल 50 रुपए मंदी
गेहू का भाव 2400 रुपए प्रति क्विंटल
बाजरा का भाव 2210 रुपए प्रति क्विंटल 10 रुपए मंदी
तारामीरा का भाव 5200 रुपए प्रति क्विंटल
जो का भाव 1825 रुपए प्रति क्विंटल
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें ।
ये भी पढ़ें 👉किसानों को इन 29 कृषि यंत्रों पर मिल रही हैं भारी सब्सिडी, अंतिम तिथि से पहले ऐसे ही करें आवेदन
ये भी पढ़ें 👉यदि गेहूं में गुल्ली डंडा (मंडूसी) खरपतवार है तो जानें कैसे करे समाधान, मात्र यह 1 स्प्रे कर दे, मिलेगा बेहतर लाभ
निस्कर्ष: सिवानी मंडी भाव today 2023: आज का सिवानी मंडी भाव, हमने जाना मूंग मोठ उड़द मसूर चना ग्वार तारामीरा जौ तिल सरसों गेहूं आदि के ताजा बाजार भाव एवम् तेजी मंदी रिपोर्ट। रोजाना सिवानी अनाज मंडी भाव एवं वायदा बाजार भाव जीरा धनिया अरंडी मौसम सोना चांदी के भाव भी वेबसाइट पर अपडेट किया जाते हैं तो एक बार जरूर चेक करें व्यापार अपने विवेक से करें