Gold silver price today 19 December : सोना चांदी की कीमतों मै आज कीतना बदलाव जानें 24 कैरेट सोना के साथ चांदी के दाम
Gold silver price Today 19 December 2023 : इस समय आप भी सोना चांदी की खरीददारी का सोच रहे हैं तो आपके लिए आज के ताजा सोना चांदी के रेट जानना बहुत जरूरी है, इस समय विवाह शादी का सीज़न चल रहा है, इसलिए रोजाना सोना एवम् चांदी के रेट में बदलाव हो रहा है।
यदि आप भी सोना चांदी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है इस समय सोना एवम् चांदी (Gold price today) की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, आज दिनाक 19 दिसंबर 2023 को इंडियन बुलियन एसोसिएशन द्वारा ज़ारी आंकड़ों के अनुसार सोना में हल्की तेजी आई जबकि चांदी में गिरावट देखने को मिली है। वही सोना वायदा में तेजी जबकि चांदी वायदा में गिरावट देखने को मिल रही है ।। तो चलिए जानते हैं सोने का रेट 1 तोले से लेकर 10 ग्राम (Gold rate today Live) एवम् चांदी की कीमत (Silver rate today) प्रति किलो तक क्या रहे । तो चलिए जानते हैं आज किस प्रकार से रहे (Gold silver rate today) सोने चांदी के भाव
Gold silver price Today 19 December 2023| सोने का रेट हुआ महंगा
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा ज़ारी आंकड़ों के अनुसार आज बीते कारोबारी के मुकाबले सोने का रेट आज 121 रूपए प्रति तोला (10 ग्राम) की तेजी के साथ 62023 रूपए पर पहुंच गया। वही चांदी की कीमत प्रति किलो के हिसाब से बीते करोबारी दिन के मुकाबले 123 रूपए की गिरावट के साथ 73465 रुपए पर कारोबार करता नजर आया।
इस प्रकार रहे आज 14 से 24 कैरेट सोने का रेट/ sone Chandi ka rate today 19/12/2023
सोने का रेट एवम् चांदी के रेट आज इंडियन बुलियन एसोसिएशन ( IBJA ) के अनुसार
24 कैरेट सोना 62023 रुपए प्रति 10 ग्राम 121 रुपए तेजी
23 कैरेट सोना 61775 रुपए प्रति 10 ग्राम 121 रुपए तेज
22 कैरेट सोना 56813 रूपए प्रति 10 ग्राम 111 रूपए तेज
18 कैरेट सोना 46517 रुपए प्रति 10 ग्राम 90 रूपए तेज
14 कैरेट सोना 36283 रूपए प्रति 10 ग्राम 70 रुपए तेज
1 किलो चांदी का रेट। Silver rate today
आज का चांदी रेट 73465 रूपए प्रति 1 किलो कल के मुकाबले आज 123 की गिरावट रही।
MCX Gold & MCX Silver Rate Today Live Rate
एमसीएक्स वायदा बाजार पर सोना के रेट फरवरी वायदा के अनुसार 141 रूपए की गिरावट के साथ 62150 रुपए पर ख़बर लिखें जाने तक कर रहा है, जबकि सिल्वर वायदा मार्च के अनुसार 59 रूपए की गिरावट के साथ 74351 रुपए पर कारोबार करता नजर आया।
ये भी पढ़ें👉IPL auction 2024 : इन 5 खिलाड़ियों पर सबसे अधिक पैसे की हो सकती है बरसात
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
निष्कर्ष: Gold silver price Today 19 December 2023: सोना चांदी की कीमतों के बारे में हमने जाना यदि आप भी सोना चांदी खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले सोने की शुद्धता जानना बहुत जरूरी है अतः आप से अपील है कि सोना चांदी खरीदने से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांच लें उस पर हॉलमार्क का निशान जरूर चेक करें।